झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

टाटा मुख्य अस्पताल में कोरोना से तीन लोगों की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप - कोरोना संक्रमित तीन लोगों की मौत

जमशेदपुर जिले में सोमवार को टाटा मुख्य अस्पताल में तीन लोगों की कोरोना से मौत होने हो गई. इसको लेकर परिजनों ने अस्पताल प्रबंधक पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. साथ ही शव नहीं ले जाने देने पर विरोध किया.

three corona patients dead in jamshedpur
टाटा मुख्य अस्पताल में हंगामा.

By

Published : Aug 31, 2020, 4:24 PM IST

Updated : Sep 1, 2020, 7:07 PM IST

जमशेदपुर: सोमवार को बिस्टुपुर स्थित टाटा मुख्य अस्पताल में तीन लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत होने गई. इसी के तहत मृतक के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. परिजनों ने अस्पताल प्रबंधक पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है.

कोरोना संक्रमण से तीन मरीजों की मौतमामला जिले के बिस्टुपुर स्थित टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) का है. जहां एक बार फिर से कोरोना वायरस के संक्रमण से तीन मरीजों की मौत के बाद जबरदस्त हंगामा हुआ. दरअसल मानगो थाना क्षेत्र से एक मरीज, गोलमुरी से दूसरा मरीज और तीसरा मरीज टुइलाडुंगरी के रहने वाले थे. इन तीनों मरीजों को अस्पताल प्रबंधक कोरोना पॉजिटिव बताकर परिजनों को शव नहीं दे रही थी. जबकि मृतक के परिजन शव लेने को लेकर अड़े हुए थे.

इसे भी पढ़ें-सहिया और स्वास्थ्यकर्मियों को किया गया सम्मानित, पप्पू सरदार की पहल


शव ले जाने को लेकर हंगामा
मानगो निवासी मरीज को एक माह पूर्व निमोनिया होने पर टीएमएच में भर्ती किया गया था. अब परिजनों का कहना है कि इलाज के दौरान उन्हें कब सामान्य वार्ड से कोविड वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया, इसकी जानकारी उन लोगों को भी नहीं दी गई. रविवार देर रात उनकी मौत हो गई. इसके बाद वो लोग शव ले जाने की तैयारी करने लगे तो प्रबंधन ने शव देने से इनकार कर दिया कहा गया कि मृतक कोरोना पॉजिटिव हैं, इसलिए शव जिला प्रशासन को सौंपा जाएगा. परिजनों को शव नहीं दिया जा सकता है. इसे लेकर परिजन हंगामा करने लगे. उनका कहना है कि मरीज कब कोरोना पॉजिटिव हुआ, कब उन्हें कोविड वार्ड में शिफ्ट किया गया इसकी जानकारी नहीं दी गई और अब मौत होने के बाद कोरोना पॉजिटिव बताया जा रहा है. परिजन अभी भी शव की मांग पर हंगामा कर रहे हैं.

Last Updated : Sep 1, 2020, 7:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details