जमशेदपुर:जिले में कोरोना का कहर बदस्तूर जारी है. सोमवार को कोरोना संक्रमण से तीन लोगों की मौत हुई है. इसी के साथ जिले में कोरोना संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 119 पहुंच गई है. बता दें कि कोरोना संक्रमण के कुल संक्रमित मरीजों की संख्या जिले में 3560 हो गई है.
कोरोना अटैकः जमशेदपुर में कोरोना से तीन की मौत, कोरोना एक्टिव केस की संख्या हुई 1811 - jamshedpur corona active case news
जमशेदपुर जिले में सोमवार को कोरोना संक्रमण से तीन लोगों की मौत होने का मामला सामने आया है. इसी के साथ जिले में कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आकड़ा 119 पहुंच गया है. वहीं कोरोना एक्टिव केस की संख्या 1811 हो गई है.
कोरोना से तीन लोगों की मौत
जमशेदपुर के बिस्टुपुर स्थित टाटा मुख्य अस्पताल में कोरोना से सोमवार को तीन मौत हुई है. पहली मौत एग्रिको के रहने वाले 54 वर्षीय एक व्यक्ति की हुई है. जिनको सांस लेने में दिक्कत की समस्या को लेकर 16 अगस्त को टीएमच में एडमिट किया गया था. वहीं दूसरी मौत बारीगोड़ा के 62 वर्षीय एक महिला की मौत भी कोरोना से हुई है. महिला को भी सांस लेने में तकलीफ और तेज बुखार था, जिसकी वजह से 14 अगस्त को टीएमच में भर्ती कराया गया था. वहीं तीसरी मौत जमशेदपुर सीमावर्ती से सटे आदित्यपुर के 56 वर्षीय व्यक्ति की हुई है. जिन्हें 8 अगस्त को टीएमच में भर्ती किया गया था. वहीं बुखार और सांस लेने में दिक्कत होने पर एडमिट किया गया था.
इसे भी पढ़ें-2021-22 सेशन से झारखंड के स्कूलों में दिखेंगे बदलाव, नई योजना पर काम कर रही सरकार: चंपई सोरेन
कोरोना एक्टिव केस
सोमवार को बिस्टुपुर स्थित टाटा मुख्य अस्पताल में तीन लोगों की मौत हो गई. इधर जमशेदपुर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 119 तक जा पहुंची है. वहीं पूर्वी सिंहभूम में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3560 हो चुकी है. वहीं कोरोना के कुल एक्टिव केस 1811 हैं.