जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम जिले के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भुइंयाडीह के रहने वाले तीन युवकों को पुलिस ने जुआ खेलने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ेंःझारखंड में 30 नवंबर तक नहीं खुलेंगे स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान और सिनेमा हॉल, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
जमशेदपुर में जुआ खेलने में तीन गिरफ्तार, डीआईजी के आदेश पर पुलिस ने चलाया अभियान - जमशेदपुर में जुआ खेलने में तीन गिरफ्तार
पूर्वी सिंहभूम जिले के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भुइंयाडीह के रहने वाले तीन युवकों को पुलिस ने जुआ खेलने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.
पुलिस के मुताबिक कोल्हान डीआईजी राजीव रंजन सिंह ने कुछ दिनों पूर्व पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी और सभी थाना प्रभारियों को आदेश दिया था शहर में जुआ खेलने वालों पर कड़ी कारवाई करें. इसका असर शनिवार को देखने मिला. शहर के पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में शनिवार को जुआ खेलने वालों पर कारवाई की, जिसमें तीन युवकों को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है.इधर जुआ खेलने वाले युवकों के मुताबिक पुलिस की गाड़ी को देखकर भागने पर पुलिस ने दबिश दी और गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल तीनों युवकों से पूछताछ जारी है. इससे पहले जमशेदपुर के मुख्य व्यावसायिक क्षेत्र साकची व सीतारामडेरा सोनारी में भी पुलिस ने कई लोगों को जुआ खेलने पर जेल भेजा था.
TAGGED:
gambling in Jamshedpur