झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुरः इंटर के छात्रों को चाकू मारने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, तीन फरार - छात्रों पर चाकूबाजी

जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र में इंटर के छात्रों पर चाकूबाजी करने के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं गिरफ्तार एक आरोपी के पास से एक पिस्टल जिंदा गोली और घटना में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद किया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

three arrested for charges of stabbing students
इंटर के छात्रों को चाकू मारने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Mar 4, 2021, 10:47 PM IST

जमशेदपुरःशहर के परसुडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बारिगोडा में 3 मार्च बुधवार की देर रात शराब पीने का विरोध करने पर 6 युवकों ने इंटर के तीन छात्रों पर चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया था. चाकू तीनों युवकों के पेट मे लगी थी. घटना को अंजाम देने के बाद सभी युवकों वहां से फरार ही गए थे. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल भुवन कुमार, अभिषेक कुमार और अनिमेष कुमार को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा. जहां उनका इलाज चल रहा है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ेंः-सरायकेलाः बीमार हालत में मिली युवती, 60 लोगों पर लगाया दुष्कर्म का आरोप

इस घटना में घायल युवकों के बताए निशानदेही पर पुलिस देर रात तक छापेमारी कर 6 में तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनमें एक रघुवीर पाठक के पास से आर्म्स और जिंदा गोली बरामद किया है.

एक देसी पिस्तौल और एक गोली बरामद

एसएसपी डॉ. एम तमिल वानन ने बताया कि परसुडीह थाना अंतर्गत बारिगोड़ा में इंटर के तीन छात्रों को चाकू मारने के आरोप में 3 आरोपी रघुवीर पाठक, सूरज मिश्रा और अमित श्रीवास्तव को पुलिस ने देर रात तक छापेमारी कर गिरफ्तार किया है. जबकि तीन आरोपी सुमित, बॉबी और दीपक फरार है. गिरफ्तार तीन आरोपियों में एक आरोपी बारिगोड़ा निवासी रघुवीर पाठक के घर से छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक देसी पिस्तौल और एक गोली बरामद किया है.

फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

एसएसपी ने बताया कि आरोपी रघुवीर पाठक के पास पिस्तौल कहां से आई इसकी जांच चल रही है. साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि उसने अपने पास पिस्तौल क्यों रखा था. इस घटना में शामिल फरार तीन युवकों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. बता दे कि रघुवीर पाठक साकची जेल के जेलर को गोली मारने वाला संतोष पाठक का भाई है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details