झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुरः 1 मई को 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को नहीं लगी वैक्सीन, भटकते रहे युवा

शनिवार के तीसरे चरण का कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है. लेकिन, झारखंड के जमशेदपुर में टीका के अभाव में अभियान शुरू नहीं किया जा सका है. मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि सरकार द्वारा शीघ्र टीका उपलब्ध करा दिया जाएगा. इसके बाद टीका दिया जाएगा.

third-phase-vaccination-campaign-could-not-start-in-jamshedpur
1 मई को 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को नहीं मिला वैक्सीन, भटकते रहे लोग

By

Published : May 1, 2021, 10:04 PM IST

जमशेदपुरःशनिवार को शहर के खासमहल सदर अस्पताल में 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोग वैक्सीन लेने पहुंचे, लेकिन सरकार की ओर से वैक्सीन उपलब्ध नहीं कराई गई थी. इससे बिना कोरोना टीका लिए ही लौटना पड़ा. मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि सरकार द्वारा जल्द ही वैक्सीन मुहैया करा दी जाएगी. इसके बाद 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन दिया जाएगा.

देखें पूरी रिपोर्ट

यह भी पढ़ेंःजमशेदपुरः कोरोना पीड़ितों की मदद को आगे आया सिख समाज, चार गुरूद्वारों में बनाएगा मिनी अस्पताल

देश में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर तीसरे चरण का टीकाकरण अभियान एक मई से शुरू किया गया है. इस अभियान के दौरान 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन दिया जाएगा. इसको लेकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना है. अभियान के पहले दिन शहर के रजिस्ट्रेशन किए लोग टीकाकरण केंद्र घूमते रहे, लेकिन उन्हें टीका नहीं मिला.

शीघ्र शुरू होगा तीसरे चरण का टीकाकरण अभियान

टीका लेने पहुंचे लोगों ने बताया कि अभी टीकाकरण केंद्र पर टीका की व्यवस्था नहीं की गई है. इससे टीका नहीं लग सका है. पूर्वी सिंहभूम के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एके लाल ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा टीका उपलब्ध नहीं कराया गया है. जल्द ही सरकार की ओर से वैक्सीन उपलब्ध कराया जाएगा. इसके बाद युवाओं को टीका लगाने का काम शुरू किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details