जमशेदपुर: वीमेंस कॉलेज में तृतीय ग्रेजुएशन डे का वर्चुअल आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज के ऑडियो विजुअल रूम में प्रोजेक्टर पर पूरे कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया. इस मौके पर कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर गंगाधर पांडा, प्रति कुलपति प्रोफेसर अरुण कुमार सिन्हा, कुलानुशासक डॉ. एके झा, कुलसचिव प्रोफेसर जयंत शेखर भी उपस्थित रहे और छात्राओं के साथ-साथ प्रोफेसरों को सफल बधाई दी. कार्यक्रम में सभी पदाधिकारियों ने अपना संबोधन दिया. कार्यक्रम में स्वागत वक्तव्य कोल्हान विश्वविद्यालय की पूर्व कुलपति साइंस कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ शुक्ला मोहंती ने दिया. वहीं संचालन डॉ. अविनाश सिंह ने किया.
कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम का यूट्यूब, फेसबुक सहित ईटीवी भारत पर 11:00 बजे से लाइव किया गया, जिसे देश विदेश से पूर्ववर्ती छात्राओं, अभिभावकों और शिक्षिकाओं ने देखा. कार्यक्रम के मौके पर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने अपने अभिभाषण में कहा कि उच्च शिक्षा में जेंडर पैरिटी इंडेक्स की सृष्टि से झारखंड की स्थिति ठीक है, स्त्री शिक्षा को और भी प्रतिस्पर्धा बनाने की जरूरत है, वीमेंस कॉलेज पहले से ही बेहतर शिक्षा देने में अग्रसर रहा है, जल्द ही विश्वविद्यालय के रूप में यह गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा.