जमशेदपुर:जिले में मोबाइल चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस मामले में बिष्टुपुर पुलिस ने शुक्रवार को एक मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया है, साथ ही उसके पास से चोरी का एक मोबाइल भी बरामद किया है.
ये भी पढ़ें-हाईटेक तरीके से झारखंड के नए प्रतीक चिन्ह का अनावरण, 3D इफेक्ट के साथ अवतरित हुए सीएम
आरोपी गिरफ्तार
बताया जाता है कि बीते 6 जून की सुबह करीब 9:30 बजे बिष्टुपुर थाना क्षेत्र स्थित टीएमएच के पास स्कूटी सवार एक महिला से दो बदमाश पर्स छीन कर फरार हो गया थे. इस मामले में महिला ने दो अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. महिला के अनुसार पर्स में कुछ रकम के अलावा मोबाइल भी था. उसी मामले में अनुसंधान करते हुए पुलिस ने शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी अमृत सिंह उर्फ चाहत को गिरफ्तार किया है, साथ ही उसके पास से चोरी का मोबाइल भी बरामद किया है, जबकि इसके दूसरे साथी मोनू प्रसाद को साकची पुलिस ने अन्य किसी मामले में 16 जून को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.