झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर में शातिर चोर गिरफ्तार, एक घर में की थी जेवरात और पैसे की चोरी - चोरी का सामान

जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के एक घर में 12-13 मार्च की रात लगभग एक लाख रुपये के जेवरात और पैसे की चोरी हुई थी. पुलिस को मामले की जानकारी मिलते ही छापेमारी शुरू की गई. पुलिस ने घटना के 12 घंटे के अंदर ही चोर को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से चोरी के जेवरात और पैसे बरामद कर लिए गए हैं.

Thief arrested in jamshedpur
चोर गिरफ्तार

By

Published : Mar 14, 2021, 6:25 PM IST

जमशेदपुर: बर्मामाइंस थाना क्षेत्र में एक घर से जेवर की चोरी की घटना को अंजाम देने वाला शातिर चोर को पुलिस ने 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है. मामले का उद्भेदन करते हुए एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार चोर के पास से चोरी के जेवरात और नगद बरामद किए गए हैं.

जानकारी देते एएसपी


इसे भी पढे़ं: यूट्यूब से सीखा जाली नोट बनाना, 50 हजार रुपये तक का जाली नोट बाजारों में खपाया


जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना क्षेत्र अंतर्गत इंदर सिंह एरिया स्थित एक घर में चोरी की घटना हुई थी. पीड़ित परिवार से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने 12 घंटे के अंदर ही आरोपी चोर प्रदीप पटेल उर्फ पकौड़ी को गिरफ्तार कर लिया है. एएसपी गौरव कुमार ने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार चोर प्रदीप पटेल के पास से चोरी का सामान भी बरामद किया है, पुलिस के सामने प्रदीप ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

आरोपी कई बार जा चुका है जेल

एएसपी ने बताया कि 12-13 मार्च की रात को इंदर सिंह एरिया में एक घर में चोरी की घटना घटी थी, घर से 1200 रुपये नकद के अलावा लगभग एक लाख रुपये के आभूषण की चोरी कर ली गई थी, मामले में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस को अनुशंधान के दौरान पता चला कि चोरी की घटना को प्रदीप पटेल ने अंजाम दिया है, जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर प्रदीप को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने शातिर चोर प्रदीप की निशानदेही में चोरी किए गए सोना, चांदी के जेवर, मंहगा मोबाइल बरामद कर लिया है. एएसपी ने बताया कि प्रदीप उर्फ पकौड़ी के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं, वह पूर्व में कई बार जेल भी जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details