झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विधायक सरयू राय के विकास कार्य के शिलापट्ट की चोरी, मामला पहुंचा थाना - MLA Saryu Rai

जमशेदपुर पूर्वी विधायक सरयू राय के विकास कार्य के शिलापट्ट की चोरी हो गई. इसे लेकर भाजमो ने थाना में शिकायत दर्ज कराई है, साथ ही पूर्व भाजपा विधायक पर इस घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है.

theft-of-stone-slab-of-development-work-of-mla-saryu-rai
विधायक सरयू राय के विकास कार्य के शिलापट्ट की चोरी

By

Published : Feb 9, 2021, 6:26 PM IST

जमशेदपुर:जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के रघुवर नगर स्थित विधायक सरयू राय के विकास कार्य के शिलापट्ट की चोरी हो गई. इसे लेकर भाजमो ने थाना में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत के माध्यम से भाजमो के जिला अध्यक्ष ने बताया कि क्षेत्र के पूर्व भाजपा विधायक के इशारे पर इस घटना को अंजाम दिया गया है.

असामाजिक तत्वों के खिलाफ शिकायत दर्ज

जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के रघुवर नगर में विधायक सरयू राय के विकास कार्य के शिलापट्ट की चोरी होने का मामला सामने आया है. शिलापट्ट चोरी होने की घटना पर सरयू राय की पार्टी भारतीय जन मोर्चा के जिला अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं ने बर्मामाइंस थाना में असामाजिक तत्वों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और कार्रवाई की मांग की है.

ये भी पढ़ें-CAA पर देश को गुमराह कर रहा विपक्ष : रघुवर दास

कार्रवाई करने की मांग

बता दें कि रघुवर दास पूर्व में पूर्वी जमशेदपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक थे. उस दौरान लॉन्ग टर्म बस्ती का नाम बदल कर रघुवर नगर किया गया, जिसका विरोध भारतीय जन मोर्चा कर रही है. भारतीय जन मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने बताया कि सोमवार के दिन शिलापट्ट को लगाने के लिए जगह को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद पुलिस की देख रेख में इसे लगाया गया था और उसी रात शिलापट्ट की चोरी कर ली गई. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि भाजपा के पूर्व विधायक रघुवर दास के इशारे पर ही इस घटना को अंजाम दिया गया है. उन्होंने इस मामले में प्रशासन से कार्रवाई करने की मांग की है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details