जमशेदपुर:जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के रघुवर नगर स्थित विधायक सरयू राय के विकास कार्य के शिलापट्ट की चोरी हो गई. इसे लेकर भाजमो ने थाना में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत के माध्यम से भाजमो के जिला अध्यक्ष ने बताया कि क्षेत्र के पूर्व भाजपा विधायक के इशारे पर इस घटना को अंजाम दिया गया है.
असामाजिक तत्वों के खिलाफ शिकायत दर्ज
जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के रघुवर नगर में विधायक सरयू राय के विकास कार्य के शिलापट्ट की चोरी होने का मामला सामने आया है. शिलापट्ट चोरी होने की घटना पर सरयू राय की पार्टी भारतीय जन मोर्चा के जिला अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं ने बर्मामाइंस थाना में असामाजिक तत्वों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और कार्रवाई की मांग की है.