जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम जिले के गोलमुरी थाना क्षेत्र के केबल कंपनी में बुधवार को चोरी करने पहुंचे दो आरोपियों में से एक को पुलिस ने हिरासत में लिया है. आरोपी ठेले पर डेढ़ क्विंंटल लोहे की छड़, मोटर और अन्य सामान लेकर भाग रहे थे.
बंद कंपनी से लोहा चुरा कर भाग रहा एक आरोपी पकड़ा गया, दूसरा भागा - जमशेदपुर की बंद केबल कंपनी में चोरी
पूर्वी सिंहभूम जिले के गोलमुरी थाना क्षेत्र के केबल कंपनी में बुधवार को चोरी करने पहुंचे दो आरोपियों में से एक को पुलिस ने हिरासत में लिया है. आरोपी ठेले पर डेढ़ क्विंंटल लोहे की छड़ और मोटर और लोहे के अन्य सामान लेकर भाग रहे थे.
![बंद कंपनी से लोहा चुरा कर भाग रहा एक आरोपी पकड़ा गया, दूसरा भागा Theft in Golmuri's closed cable company](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9823224-582-9823224-1607527392789.jpg)
ये भी पढ़ें-जमशेदपुरः सालों से बंद पड़ी केबल कंपनी में लगातार हो रही है चोरी, मामले में भाजपाईयों ने DC को सौंपा ज्ञापन
बुधवार को दो लोग वर्षों से बंद पड़ी गोलमुरी थाना क्षेत्र स्थित केबल कंपनी से लोहे की छड़ चुरा कर साकची की ओर जा रहे थे, तभी स्थानीय पुलिस ने इनमें से एक आरोपी को पकड़ लिया. हालांकि दूसरा आरोपी पुलिस को चकमा देकर घटनास्थल से भागने में कामयाब रहा. बताया जा रहा है कि ठेले से चोरी कर ले जाई जा रही लोहे की छड़ पाइप और अन्य लोहे के सामानों की बाजार में कीमत लाखों रुपये होगी. स्थानीय पुलिस के दारोगा शिव कुमार ने बताया कि अक्सर केबल कंपनी से चोर स्क्रैप के सामान, छड़, लोहे का राड, चोरी करके ले जाते हैं. केबल कंपनी के बंद होने से अधिकारी इसकी सुरक्षा व्यवस्था पर ज्यादा ध्यान नहीं देते, चोर इसका फायदा उठा रहे हैं. उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पूर्व अज्ञात युवकों ने कंपनी के मुख्य गेट के पास आग तक लगा दी थी.