जमशेदपुरः शहर में चोरों के हौसले बुलंद हैं. पुलिस के सुरक्षा के लाख उपाय का दावे के बावजूद शहर में चोरी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के ट्यूब बारीडीह कॉलोनी का है. जहां चोरों ने ट्यूब बारीडीह के रहनेवाले एके श्रीवास्तव के घर को निशाना बनाया है.
प्रसाद खाने गए थे घर के सदस्य
चोरों ने इस घटना को अंजाम उस वक्त दिया, जब एके श्रीवास्तव पूरे परिवार के साथ नहाए खाए का प्रसाद खाने रिश्तेदार के घर गए थे. नहाए खाए का प्रसाद खा कर जब वो अपने घर वापस लौटे तो देखा कि उनके घर का ताला टूटा है और अलमारी में रखे गहने और नकद गायब है. वहीं घटना की जानकारी मिलने का बाद सिदगोड़ा थाना प्रभारी दल बल के साथ पहुंचे और पूरे मामले के तहकीकात शुरू कर दी.