जमशेदपुर: शहर के जुगसलाई थाना क्षेत्र से बीते दिनों चोरी किए गए दस लाख नकद रुपए और गहने पुलिस ने बरामद कर लिया है. चोरी करने वाले शातिर अपराधी आपसी रिश्तेदार हैं.
ये भी पढ़ें-यूपी : स्कॉर्पियो पर बालू से भरा ट्रक पलटा, आठ की मौत
जमशेदपुर: शहर के जुगसलाई थाना क्षेत्र से बीते दिनों चोरी किए गए दस लाख नकद रुपए और गहने पुलिस ने बरामद कर लिया है. चोरी करने वाले शातिर अपराधी आपसी रिश्तेदार हैं.
ये भी पढ़ें-यूपी : स्कॉर्पियो पर बालू से भरा ट्रक पलटा, आठ की मौत
जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र के गर्ल्स स्कूल रोड निवासी देवेंद्र चौधरी के घर से बीते दिनों चोरों ने बारह लाख रुपए नकद सहित आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया था. इस मामले में जांच करते हुए पुलिस ने बुधवार को दो सगे भाई अविनाश चौधरी और विशाल चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस जांच के मुताबिक, अविनाश और विशाल चौधरी दोनों वीरेंद्र चौधरी के भतीजे हैं. विशाल चौधरी ने वीरेंद्र के घर से दस लाख रुपए नकद और आभूषणों की चोरी कर अविनाश के हवाले कर दिया था.
इधर, अविनाश ने नकद पैसों को अपनी प्रेमिका के घर में रख दिया था. पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी डॉ एम तमिल वणन ने बताया कि चोरी किए हुए पैसों में से दस लाख रुपए नकद और आभूषणों बरामद कर लिए गए है.