पूर्वी सिंहभूम : जिला के परसुडीह पंचायत इलाके में मुख्य सड़क निर्माण का कार्य अधूरा है. इसे जल्द पूरा करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने धरना दिया. ग्रामीणों का कहना है कि राजनीति उदासीनता के कारण यह सड़क अबतक पूरा नहीं सका है.
परसुडीह पंचायत इलाके का मुख्य सड़क लगभग सौ मीटर जर्जर अवस्था में है, जिसके कारण आए दिन लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस अधूरे सड़क निर्माण के लिए ग्रामीणों में आक्रोश है.
इसे भी पढ़ें:-टाटा स्टील में अप्रेंटिस में आदिवासियों को बहाल करने की मांग, बाहरी छात्रों का विरोध
स्थानीय लोगों का कहना है कि पांच सौ मीटर सड़क का निर्माण कार्य डेढ़ वर्ष पहले ही पूरा कर दिया गया है जबकि सौ मीटर सड़क नेताओं के आपसी राजनीति का शिकार बन गया है. उन्होंने बताया कि जर्जर सड़क का निर्माण नहीं होने से यहां दुर्घटना होते रहती है.
सड़क निर्माण को लेकर महिलाएं भी धरना पर बैठी
समाजसेवी अपर्णा गुहा ने बताया कि जनप्रतिनिधि जनता को गुमराह कर रहे हैं. उन्होंने कहा है कि सप्ताह दिन के अंदर अगर सौ मीटर सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो ग्रामीण आमरण अनशन पर बैठेंगे.