जमशेदपुर: सरयू राय और राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कल्याणी शरण के बीच का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. सरयू राय के अवैध जमीन कब्जे मामले को लेकर दिए गए बयान पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कल्याणी शरण ने रविवार को पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि सरयू राय ने जो बयान दिया था वह देश की सभी महिलाओं के खिलाफ है और इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए.
क्या है पूरा मामला
कुछ दिन पहले झारखंड महिला आयोग में जमीन हड़पने का एक मामला सामने आया था जिसमें सरयू राय पर आरोप लगाए गए थे. राजधानी के नामकुम निवासी पार्वती देवी ने ये आरोप लगाया था. जिसपर महिला आयोग ने संज्ञान लेते हुए बुधवार को इस पर सुनवाई की थी और कहा था कि यह मामला प्रॉपर्टी के साथ-साथ महिला के साथ प्रताड़ित करने का था. इसलिए राज्य महिला आयोग ने सरयू राय पर इस मामले के खिलाफ कार्रवाई करने की बात की थी.
ये भी पढ़ें: चुनावी सभा में पहुंचे राजनाथ सिंह, कहा- गैर मुस्लिम शरणार्थी को भारत की दी जाएगी पक्की नागरिकता
सरयू राय ने जताई थी नाराजगी
महिला आयोग के कार्रवाई करने की बात पर पूर्व मंत्री सरयू राय ने नाराजगी जाहिर करते हुए राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष पर हमला करते हुए कहा था कि संवैधानिक पद पर होने के बावजूद भी राज्य महिला आयोग बीजेपी का प्रचार-प्रसार कर रही है. ऐसे में मेरे ऊपर किए गए गलत शिकायत पर संज्ञान लेना राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष को शोभा नहीं देता और इस बाबत उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. वहीं, उन्होंने यह भी कहा था कि प्रॉपर्टी से जुड़ा मामला महिला आयोग में नहीं देखा जाता है उसके बावजूद भी बीजेपी से प्रभावित होकर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कल्याणी शरण संज्ञान ले रही है लेकिन राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष की हैसियत नहीं है कि वह इस पूरे मामले पर कोई कार्यवाई कर सके.
ये भी पढ़ें: धनबाद में तेजस्वी यादव ने की चुनावी सभा, कहा- भ्रष्टाचारियों की पार्टी है BJP
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष का पलटवार
पूर्व मंत्री सरयू राय के बयान को लेकर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कल्याणी सरण ने पलटवार करते हुए कहा कि सरयू राय बुद्धिजीवी और सम्मानित व्यक्ति हैं लेकिन उसके बावजूद भी राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष पर 'औकात' जैसे निम्न शब्द का प्रयोग कर उन्होंने सिर्फ राज्य ही नहीं पूरे देश की महिलाओं को अपमानित करने का काम किया है. राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने सरयू राय को जवाब देते हुए कहा कि सरयू राय ने अवैध जमीन को कब्जा करने के लिए महिला को प्रताड़ित किया गया है इसीलिए इस मामले की सुनवाई महिला आयोग में की जा रही है. अगर सरयू राय को लगता है कि राज्य महिला आयोग के द्वारा किसी तरह की कोई पारदर्शिता में कमी रखी गई है तो वह आगे की प्रक्रिया में जाने के लिए के लिए स्वतंत्र हैं.
मची राजनीतिक हलचल
पूर्व मंत्री सरयू राय और राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कल्याणी शरण के बीच जुबानी जंग ने राज्य की सियासी हलचल और सरगर्मी को और तेज कर दिया है.म एक तरफ महिला आयोग की अध्यक्ष कल्याणी सरण के पक्ष में बीजेपी के नेता खुलकर सामने आ रहे हैं तो वही बीजेपी से बागी हुए सरयू राय का विपक्ष खुलकर समर्थन कर रहे हैं.