जमशेदपुर:अलकायदा संगठन से जुड़े होने के आरोप में गिरफ्तार मानगो निवासी मौलाना कलीमुद्दीन को एटीएस, झारखंड ने सात दिनों के रिमांड में लिया था. सोमवार को उसकी रिमांड अवधी पूरी हो गई. हालांकि इस दौरान पूछताछ में उसने कई अहम खुलासे किए हैं.
कई राज्यों की एटीएस ने की पूछताछ
एटीएस झारखंड के रिमांड में गिरफ्तार कलीमुद्दीन से झारखंड के अलावा ओडिशा, बंगाल और आंध्र प्रदेश की एटीएस की टीम ने भी पूछताछ की. वहीं जांच एजेंसी एनआईए, एसीबी की टीम ने भी कलीमुद्दीन से पूछताछ की. कलीमुद्दीन से अलकायदा के नेटवर्क और उसको फैलाने में उसकी भूमिका को लेकर पूछताछ हुई, जिसमें पुलिस को कई जानकारियां मिली हैं.
यह भी पढ़ें-राष्ट्रपति ने सीएम को भेंट की 'लोकतंत्र के स्वर', दिल्ली जाते समय बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर दी किताब
आतंकी अब्दुल सामी और अब्दुल रहमान को बताया मुख्य सहयोगी
पूछताछ में कलीमुद्दीन ने बताया कि तिहाड़ जेल में बंद बिष्टुपुर के धतकीडीह निवासी अब्दुल सामी और ओडिशा से गिरफ्तार अब्दुल रहमान कटकी उसके मुख्य सहयोगी थे. बता दें कि वर्ष 2016 में अब्दुल सामी और मसूद की गिरफ्तारी हुई थी. सामी को दिल्ली के हरियाणा से पकड़ा गया था, वहीं मसूद को जमशेदपुर से पकड़ा गया था. वहीं एटीएस की टीम ने संगठन को मदद करने के लिए पैसे कहां से आए, अलकायदा में कितने लोगों को अब तक जोड़ा गया है, इस बारे में भी कलीमुद्दीन से पूछताछ की है. पूछताछ के दौरान जिन लोगों के भी नाम सामने आए हैं, उनकी तलाश की जा रही है.