जमशेदपुर: शहर के मानगो थाना क्षेत्र के जवाहर नगर रोड नंबर-13 के पास दो समुदायों के बीच तीखी नोक-झोंक हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों समुदायों के लोगों को समझाने में जुट गई. स्थिति तनावपूर्ण देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं.
जमशेदपुर में दो समुदायों में नोंक-झोंक, जिला प्रशासन ने संभाला मोर्चा - जमशेदपुर में तनाव
जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र में दो समुदायों के बीच तीखी नोंक-झोंक हुई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों समुदायों के लोगों को समझाने में जुट गई. वहीं हालात तनावपूर्ण देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं.
इसे भी पढ़ें: हाइवा के हार्न बजाते ही बिगड़ा स्कूटी का बैलेंस, गिरते ही महिला को गाड़ी ने कुचला
जमशेदपुर के जवाहर नगर रोड नंबर 14 के रहने वाले फल विक्रेता के पास दूसरे समुदाय की एक महिला फल खरीदने पहुंची. फल देने में युवक ने देरी कर दी, जिसके बाद दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. इतने में महिला ने फल विक्रेता के सिर पर वार कर दिया, जिससे वह घायल हो गया. पीड़ित पक्ष के बयान पर महिला और उसके दो अन्य साथियों पर मंगलवार को मानगो थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई. मंगलवार की देर रात पीड़ित पक्ष के ओर से दूसरे समुदाय के लोगों के घर पर पत्थरबाज़ी की गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. फिलहाल पुलिस दोनों समुदायों के लोगों को समझाने में जुटी हुई है. वहीं कुछ अनहोनी न हो इसे लेकर मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दी गई है.