जमशेदपुरः जिले के बर्मामाइंस थाना क्षेत्र में बीते दिनों दलित बच्ची के साथ यौन शोषण करने वाले आरोपी शिक्षक पर एमजीएम अस्पताल में मेडिकल जांच के दौरान गुस्साए लोगों ने हंगामा कर हमला कर दिया है. पुलिस की तत्परता से आरोपी को सुरक्षित बाहर ले जाया गया.
जमशेदपुर के बर्मामाईंस थाना क्षेत्र में बीते 5 जनवरी को शिक्षक द्वारा दलित बच्ची के साथ यौन शोषण करने के मामले में आरोपी को पुलिस एमजीएम अस्पताल में मेडिकल कराने लेकर पहुंची,
इस दौरान अस्पताल में पूर्व से मौजूद पीड़ित बच्ची के परिजनों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान परिजनों ने आरोपी शिक्षक पर हमला कर दिया, लेकिन पुलिस की सूझबूझ से उसे सुरक्षित बाहर निकाला गया है, जिसे न्यायालय में पेश करने ले गई जिसके बाद उसे जेल भेज दिया है.