जमशेदपुर: टाटानगर आरपीएफ ने ट्रेन से लावारिस अवस्था में मिली एक ट्रॉली बैग बरामद किया, बैग में लाखों रुपए के सोने के जेवर थे. आरपीएफ ने बैग मालिक का पता लगाकर उसे सकुशल सौंप दिया (tatanagar rpf returned jewelry bag to passenger). यात्री अपना बैग पाकर खुश हुआ और आरपीएफ के प्रति आभार जाताया. यात्री ने कहा कि सर आपने अपना फर्ज निभाते हुए अपनी ड्यूटी निभाई है, इससे आम लोगों का आरपीएफ पर भरोसा और बढ़ गया है.
यह भी पढ़ें:आरपीएफ को मिली बड़ी कामयाबी, यात्रियों के लाखों के सामान के साथ तीन चोर गिरफ्तार
ट्रेन में छूटा गहनों से भरा बैग: जमशेदपुर के टाटानगर आरपीएफ की टीम ने फर्ज और ड्यूटी की मिसाल कायम की है, जिसकी चर्चा जोरों पर है. दरअसल टाटानगर से होकर गुजरने वाली गीतांजलि एक्सप्रेस ट्रेन में पश्चिम बंगाल के पश्चिमी मिदनापुर के रहने वाले विश्वनाथ पाल का बैग छूट गया था. उस बैग में 1 लाख से ज्यादा कीमत के जेवर और कपड़े थे. इधर ड्यूटी में तैनात टाटानगर आरपीएफ सब इंस्पेक्टर ललित कुमार और संगीत कुमारी को जब बोगी संख्या एस 3 के बर्थ नंबर 40 में लावारिस अवस्था में पड़े बैग की जानकारी मिली तो उन्होंने उस बैग को अपने कब्जे में लेकर ट्रेन में सफर करने वाले यात्री का पता लगाने में जुट गए.
टिकट में दर्ज फोन नंबर से मालिक की पहचान:टाटानगर आरपीएफ पोस्ट में बैग की जांच करने पर उसमें सोने के जेवर और नए कपड़े रखा मिले. इधर बर्थ नंबर के टिकट में दर्ज फोन नंबर के आधार पर मालिक की तलाश की गयी. जिसके बाद उन्हें बुलाकर आरपीएफ की टीम ने जांच पड़ताल कर उनके बैग को सकुशल को लौटा दिया (returned jewelry bag to passenger in Jamshedpur). उस बैग में 1 लाख 10 हजार की कीमत के गहने और कपड़े मिले. इसमें करीब 20 ग्राम का सोना था. इसको लेकर यात्री विश्वनाथ पाल को उनका बैग मिलते ही वो खुश हुए और आरपीएफ की थैंक्स कहा और कहा कि आरपीएफ पर भरोसा और बढ़ गया है.