जमशेदपुरः टाटानगर रेलवे स्टेशन को राष्ट्रीय हरित प्राधिकार के तहत इको स्मार्ट स्टेशन बनाने के लिए मुहिम तेज कर दी गई है. टाटानगर रेलवे स्टेशन में कोलकाता गार्डन रीच से आए पीआरओ और टाटानगर रेलवे के एआरएम ने स्टेशन के सभी प्लेटफार्म में घूम-घूमकर यात्रियों के बीच पेपर बैग और स्टॉल वालों को मिट्टी के कुल्हड़ का वितरण किया.
एआरएम ने बताया कि टाटानगर स्टेशन को आईएसओ मानक में लाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. देश पर्यावरण बचाने की दिशा में सरकार लगातार अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें देश के सभी रेलवे स्टेशन को ईको फ्रेंडली बनाने के लिए रेलवे प्रशासन जागरूकता अभियान चला रही है. वहीं, राष्ट्रीय हरित प्राधिकार के तहत साउथ ईस्टर्न रेलवे के टाटानगर रेलवे स्टेशन में कोलकाता गार्डनरिच से आए पीआरओ, टाटानगर रेलवे के एआरएम और स्टेशन निदेशक ने सभी प्लेटफार्म में यात्रियों को बीच पर्यावरण बचाने के लिए प्लास्टिक के इस्तेमाल न करने की बात कही. उन्होंने प्लास्टिक के जगह पेपर बैग का उपयोग करने को कहा.