झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना अलर्ट: रेलवे अस्पताल ने बनाई रैपिड एक्शन टीम, किया गया मॉक ड्रिल

कोरोना वायरस से निपटने के लिए रेलवे पूरी तरह ऐहतिहात बरत रही है. वहीं, टाटानगर रेलवे अस्पताल में इस वायरस के संदिग्ध मरीज के लिए व्यापक तैयारियां की गई है. वहीं, स्टेशन में कोरोना का संदिग्ध मरीज होने की सूचना पर एम्बुलेंस से तत्काल मरीज को रेलवे अस्पताल लाया गया. जिनकी तैयारी का जायजा मॉक ड्रिल के जरिए लिया गया है.

किया गया मॉक ड्रिल, Tatanagar railway hospital
रेलवे अस्पताल

By

Published : Mar 19, 2020, 10:22 PM IST

जमशेदपुर: शहर के खासमहल स्थित टाटानगर रेलवे अस्पताल में अचानक कोरोना के संदिग्ध मरीज के आने की सूचना से अस्पताल में डॉक्टर और नर्स की टीम अलर्ट हो गई. इस दौरान सायरन बजता हुआ एक एम्बुलेंस से मरीज को अस्पताल लाया गया.

देखें पूरी खबर

जिसके आते ही अस्पताल की टीम व्हील चेयर पर मरीज को लेकर अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में लेकर पहुंची. थोड़ी देर बाद अस्पताल इंचार्ज ने अस्पताल पहुंच कर इस बात का खुलासा किया कि यह मॉक ड्रिल था, जिसके जरिए तैयारी का जायजा लिया गया है.

सफाई करते कर्मी

ये भी देखें- औद्योगिक क्षेत्र में बाहर से आने वाले लोगों के सीधे प्रवेश पर लगी रोक, उद्योगों को सैनिटाइज करने का आदेश

टाटानगर रेलवे अस्पताल के इंचार्ज एस के बेहरा ने बताया कि स्टेशन से यह सूचना मिली कि बाहर से एक यात्री आया है, जो खुद को कोरोना का संदिग्ध बता रहा है. जिसके बाद अस्पताल में कोरोना से निपटने के लिए बनाई गई रैपिड एक्शन टीम स्टेशन पहुंचकर मरीज को सुतक्षित रेलवे अस्पताल लाया गया. उन्होंने बताया कि इस दौरान यह देखा गया कि टीम अपना काम किस तरह से कर पा रही है. उन्होंने कहा कि रेल प्रशासन इस वायरस को लेकर अलर्ट है.

किया गया मॉक ड्रिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details