झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

टाटानगर से बनारस के बीच जल्द चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, जानिए ट्रेन की समय सारिणी - टाटा से बनारस के लिए सीधी ट्रेन

जमशेदपुर के लोगों के लिए खुशखबरी है. अब जमशेदपुर के लोग कम समय में ट्रेन से बनारस पहुंच सकेंगे. टाटनगर से बनारस के बीच जल्द वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन होगा. रेलवे ने इसको लेकर समय सारिणी जारी कर दी है. हालांकि अब तक तिथि नहीं घोषित की गई है. Tatanagar Banaras Vande Bharat Express.

http://10.10.50.75//jharkhand/10-October-2023/jh-eas-01-train-img-jh10003_10102023133709_1010f_1696925229_91.jpg
Tatanagar Banaras Vande Bharat Express

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 10, 2023, 3:46 PM IST

जमशेदपुरःटाटानगर से बनारस के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन जल्द ही शुरू होगा. रेलवे ने इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी है. अब टाटानगर से महज 7 घंटे 50 मिनट में यात्री बनारस पहुंच सकेंगे. रेलवे ने टाटा से बनारस के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन को लेकर समय सारिणी जारी कर दी है.

ये भी पढ़ें-Jamshedpur News: टाटानगर रेलवे स्टेशन से महिला तस्कर गिरफ्तार, 10 किलो गांजा बरामद

अब जमशेदपुर से भी वंदे भारतः अब जमशेदपुर के लोग भी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से सफर कर सकेंगे. जबकि, रांची से पहले से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन हो रहा है. पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 वंदे भारत एक्सप्रेस को ऑनलाइन हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. जिसमे रांची से हावड़ा के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस भी शामिल थी. इधर, लंबे समय से टाटा से बनारस के लिए सीधी ट्रेन की मांग की जा रही थी. जिसे केंद्र सरकार ने पूरी कर दी है.

टाटानगर से बनारस के लिए सुबह 6:00 बजे खुलेगी ट्रेनः टाटानगर से वंदे भारत सुबह 6:00 बजे रवाना होगी और दोपहर 1: 50 बजे वाराणसी पहुंचेगी. वापसी के क्रम में यह ट्रेन दोपहर 2: 35 बजे वाराणसी से खुलेगी और रात 10:00 बजे टाटानगर स्टेशन पहुंचेगी. इस ट्रेन के खुलने से टाटानगर में रहने वाले उत्तर प्रदेश के वाराणसी सहित उसके आसपास क्षेत्र के रहने वाले लोगों को काफी लाभ मिलेगा. आपको बता दें कि टाटानगर-वाराणसी वंदेभारत एक्सप्रेस में आठ कोच लगे होंगे. प्रस्तावित रूट के मुताबिक ट्रेन टाटानगर से खुलने के बाद 574 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. यह ट्रेन पुरुलिया, बोकारो, गोमो, गया, पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन के रास्ते बनारस पहुंचेगी.

टाटा से इस रूट होते वंदे भारत पहुंचेगी बनारसःवहीं टाटानगर से वाराणसी के लिए वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन टाटानगर से सुबह 6 बजे प्रस्थान करेगी और 7: 18 मिनट पर पुरुलिया पहुंचेगी. पुरुलिया में ट्रेन का मात्र दो मिनट का स्टॉपेज होगा. सुबह 7: 20 मिनट पर वंदे भारत एक्सप्रेस पुरुलिया से प्रस्थान करेगी और बोकारो स्टील सिटी 8: 23 मिनट पर पहुंचेगी. बोकारो में भी 2 मिनट रुकने के बाद 8:25 मिनट पर प्रस्थान करेगी और सुबह 10: 58 मिनट पर गया पहुंचेगी. गया से वंदे भारत 11:00 बजे प्रस्थान करेगी. इसके बाद वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पंडित दीनदयाल उपाध्याय पहुंचेगी और 1:12 मिनट पर प्रस्थान कर दोपहर के 1:50 मिनट पर बनारस पहुंचेगी.

बनारस से दोपहर 2:35 बजे टाटा के लिए खुलेगी ट्रेनः वहीं वापसी के क्रम में वंदे भारत एक्सप्रेस बनारस से दोपहर 2:35 में प्रस्थान करेगी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन 3:02 में पहुंचेगी और 3.05 प्रस्थान कर जाएगी. इसके बाद यह ट्रेन गया 5:08 बजे पहुंचेगी और दो मिनट रुकने के बाद 5:10 बजे प्रस्थान करेगी. गया से खुलने के बाद ट्रेन शाम 7:38 बजे बोकारो स्टील सिटी पहुंच जाएगी. बोकारो में दो मिनट रुकने के बाद शाम 7:40 में वंदे भारत रवाना होगी और 8:32 बजे पुरुलिया पहुंच जाएगी. पुरुलिया में दो मिनट रुकने के बाद 8:34 प्रस्थान और रात के 10:00 बजे टाटानगर स्टेशन पहुंचेगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details