झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर में कोरोना का कहर, 31 अगस्त तक टाटा वर्कर्स यूनियन कार्यालय बंद

टाटा स्टील के अधिकृत टाटा वर्कर्स यूनियन कार्यालय को 31 अगस्त तक के लिए बंद कर दिया गया है. पिछले दिनों टाटा वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष के अलावा एक अन्य मेंबर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद कार्यालय में पूरी ऐतिहात बरती जा रही है. इसी के तहत यूनियन ने यह निर्णय लिया है.

Tata Workers Union office closed till 31 August due to Corona
Tata Workers Union office closed till 31 August due to Corona

By

Published : Aug 5, 2020, 12:38 PM IST

जमशेदपुर:पूर्वी सिंहभूम जिला में कोरोना संक्रमितों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर टाटा स्टील की टाटा वर्कर्स यूनियन कार्यालय को यूनियन प्रबंधन ने 31 अगस्त तक बंद करने की नोटिस जारी किया है. यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने बताया है कि वर्तमान हालात को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.

जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित टाटा स्टील की टाटा वर्कर्स यूनियन कार्यालय को 31 अगस्त तक बंद कर दिया गया है. पिछले दिनों टाटा वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष के अलावा एक अन्य मेंबर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद कार्यालय में पूरी तरह से ऐतिहात बरतते हुए सबकी सुरक्षा को देखते हुए यूनियन के महामंत्री की ओर से आदेश जारी किया गया है. जिसके तहत बताया गया है कि 31 अगस्त 2020 तक यूनियन कार्यालय बंद रहेगा.

इसे भी पढ़ें- यहां पढ़ें, देशभर की कोविड-19 से जुड़ी बड़ी खबरें

टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने बताया कि इस दौरान सभी काम ऑनलाइन किए जाएंगे. उन्होंने बताया है कि शहर में बढ़ते संक्रमितों की संख्या को देखते हुए, सुरक्षा बरतते हुए 31 अगस्त तक यूनियन कार्यालय बंद करने का निर्णय लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details