झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

टाटा वर्कर्स यूनियन मना रहा शताब्दी वर्ष, बुजुर्गों रिटायर्ड कर्मचारियों को दिया तोहफा - बुजुर्ग वर्कर्स का टाटा वर्कर्स यूनियन करेगी देखभाल

जमशेदपुर में टाटा वर्कर्स यूनियन शताब्दी वर्ष मना रहा है. इस यूनियन ने कंपनी के कर्मचारी और रिटायर्ड कर्माचारी को एक तोहफा दिया है. यूनियन न्यूक्लियर फैमिली में रहने वाले बुजुर्गों के लिए अब बिस्टुपुर क्षेत्र में ओल्ड एज होम बनाने की तैयारी कर रहा है, जिसका संचालन यूनियन खुद करेगा.

Tata Workers Union celebrating centenary year in Jamshedpur
टाटा वर्कर्स यूनियन मना रहा शताब्दी वर्ष

By

Published : Feb 6, 2020, 11:47 AM IST

जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन अपने 100 साल पूरा होने पर शताब्दी वर्ष मना रहा है. यूनियन ने शताब्दी वर्ष पर कंपनी के कर्मचारी और रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए नई सुविधा मुहैया कराने की पहल की है. न्यूक्लियर फैमिली में रहने वाले बुजुर्गों की देखरेख अब यूनियन करेगा.

देखें पूरी खबर

शताब्दी वर्ष पर टाटा वर्कर्स यूनियन ने टाटा स्टील के कर्मचारी और रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए नई पहल की है, जिसके तहत उन्हें कई सुविधा मुहैया कराई जाएगी. यूनियन न्यूक्लियर फैमिली में रहने वाले बुजुर्गों के लिए अब बिस्टुपुर क्षेत्र में ओल्ड एज होम बनाने की तैयारी कर रहा है, जिसका संचालन यूनियन खुद करेगा.

इसे भी पढे़ं:-स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट की ओर से संगोष्ठी का आयोजन, केएन गोविंदाचार्य समेत कई गणमान्य रहे मौजूद

टाटा वर्कर्स यूनियन के महामंत्री सतीश सिंह ने बताया है कि टाटा वर्कर्स यूनियन कर्मचारियों के हित के लिए सदैव काम करते रहा है. ऐसे में शताब्दी वर्ष पूरा होने पर यूनियन गैर टाटा कमांड एरिया में रहने वाले कर्मचारियों और रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए एंबुलेंस मुहैया कराएगी. उन्होंने कहा कि लोग वर्तमान दौर में शहर की व्यवस्था को देखते हुए शहर में ही बस जाते हैं और उनके बच्चे बाहर शिक्षा लेने के बाद नौकरी पेशा में जुड़ जाते हैं, ऐसे में रिटायर्ड बुजुर्गों की देखभाल और उनकी सेवा के लिए बिष्टुपुर क्षेत्र में ओल्ड एज होम बनाने की पहल की जा रही है, जिस का संचालन यूनियन करेगा.

सतीश सिंह ने बताया कि अब तक सर्विस के दौरान किसी कर्मचारी की आकस्मिक मौत होने पर मृतक के परिवार को 3 से 4 लाख की मदद राशि दी जाती थी, लेकिन अब यह मदद राशि 17 से 18 लाख की होगी. पहले टाटा स्टील के कर्मचारियों से न्यूनतम राशि मदद के लिए ली जाता रही है. अब टाटा सटील के सभी अनुषंगी इकाई के कर्मचारी से मदद की राशि की जाएगी, जिससे मृतक के परिजनों को मदद मिल पायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details