जमशेदपुर: टाटा की बिजली अब महंगी होने जा रही है, इसको लेकर टाटा के लिए बिजली वितरण करने वाली कंपनी जुस्को ने झारखंड सरकार को आवेदन दिया है. इसके मद्देनजर शुक्रवार को गोलमुरी स्थित टयूब मेकर्स क्लब में जुस्को ने बिजली की दरों में बढोत्तरी के लिए झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग ने जन सुनवाई का आयोजन किया. इस सुनवाई में आयोग के तीन सदस्यीय टीम ने जुस्को के बिजली उपभोक्ताओं से इस सबंध में राय ली.
एक अप्रैल से बिजली हो सकती है महंगी, टाटा बढाएगी दरें - झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग
टाटा की बिजली अब महंगी होने जा रही है, इसको लेकर टाटा के लिए बिजली वितरण करने वाली कंपनी जुस्को ने झारखंड सरकार को आवेदन दिया है. इसके मद्देनजर शुक्रवार को गोलमुरी स्थित टयूब मेकर्स क्लब में जुस्को ने बिजली की दरों में बढोत्तरी के लिए झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग ने जन सुनवाई का आयोजन किया गया.
ये भी देखें-जड़ी-बूटी से भरा है झारखंड का जंगल, साग-सब्जियों को औषधि के रूप में लोग करते हैं इस्तेमाल
चेयरमैन ने कहा कि जुस्को पिछले साल के प्रस्ताव के तहत यह जन सुनवाई कर रही है, जबकि इस बढोत्तरी के बाद फिर अप्रैल से एक बार फीस बढाने का प्रस्ताव दिया है. वैसे आयोग लोगों की राय ले रही है. वैसे उन्होंने कहा कि अगर बिजली की दर में बढोत्तरी करना है, तो वह एक ही बार करे. बार-बार उपभोक्ताओं पर बोझ न डाले. उन्होंने कहा उपभोक्ताओं की राय ले ली है. इस पर अपने रिर्पोट सरकार को जल्द सौंप देगी, लेकिन इतना तय है कि जुस्को अपनी बिजली की दरें में आयोग के नियम के अनुसार जो भी तय करेगी. वह एक अप्रैल 2020 से प्रभारी होगा.