जमशेदपुरः इस कोरोना काल में जहां मंदी और आर्थिक तंगी से लोग परेशान है, वहीं जमशेदपुर के लिए टाटा स्टील व यूनियन ने अच्छी खबर दी है. टाटा स्टील के सेवानिवृत (1 जनवरी 2018 से अक्टूबर 2019 के बीच) कर्मियों की एरियर राशि का भुगतान सितंबर माह में करने का फैसला लिया जाएगा. इसमें न्यूनतम 3.5 लाख व अधिकतम 8.25 लाख रुपये तक कर्मचारियों को मिलेगा. 100 करोड़ से ज्यादा की राशि सेवानिवृत कर्मचारियों के खाते में जायेगी.
एरियर की पूरी राशि कर्मचारियों को एकमुस्त दी जायेगी. इससे शहर के ठंडे पड़े बाजार में रौनक लौटने की उम्मीद है. इसको लेकर सोमवार को टाटा स्टील प्रबंधन और यूनियन के टॉप थ्री के बीच एक वार्ता हुई जिसमें इस बात को लेकर मुहर लग गयी. हालांकि एरियर राशि के भुगतान को लेकर पूर्व से ही सारी योजना बन चुकी थी, लेकिन कोरोना काल व लॉकडाउन के कारण भुगतान की तिथि को लेकर संशय लगा हुआ था.