झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रेलवे और टाटा स्टील में समझौता, पहली बार बाहरी वेंडर से टाटा स्टील ने भेजा टीएमटी सरिया

टाटा स्टील कंपनी और रेलवे के बीच समझौते के बाद पहली बार बाहरी वेंडर के जरिए टाटा स्टील का सामान रेलवे के यार्ड से भेजा गया. ट्रेन को हरी झंडी दिखाते हुए रेलवे के डीसीएम ने इससे रेलवे को फायदा होने की उम्मीद जताई है.

Tata and railway officials flagging off at the railway yard
रेलवे यार्ड में हरी झंडी दिखाते टाटा और रेलवे के अधिकारी

By

Published : Sep 6, 2021, 12:36 PM IST

Updated : Sep 6, 2021, 12:58 PM IST

जमशेदपुर:रेलवे गुड्स यार्ड से टाटा स्टील ने पहली बार बाहरी वेंडर के जरिए टीएमटी सरिया चेन्नई के लिए भेजा है. ऐसा रेलवे और टाटा स्टील के बीच कोलेबरेशन के बाद हुआ है. समझौते के तहत टाटा स्टील रेलवे के कमर्शियल यार्ड से अपनी कंपनी में उत्पादित टीमएटी सरिया को चेन्नई भेज रही है. टाटा ने दूसरी इंडस्ट्रीज से भी इस तरह की पहल करने की अपील की है.

ये भी पढ़ें-टाटा स्टील कंपनी का कर्मचारियों को तोहफा, 270 करोड़ रुपये बंटेगा बोनस

रेलवे और टाटा में समझौता

सौ साल पुरानी टाटा स्टील कंपनी का अपना इतिहास रहा है. कंपनी समय-समय पर नीति निर्धारण कर देशहित में अपनी जिम्मेवारी निभाती रही है. इसी कड़ी में टाटा स्टील ने रेलवे के साथ समझौता किया है. जिसके बाद पहली बार कंपनी अपना सामान रेलवे के यार्ड से भेज रही है. अब कंपनी में उत्पादित टीएमटी सरिया टाटा स्टील के यार्ड के बजाय रेलवे के यार्ड से चेन्नई भेजा जा रहा है. चक्रधरपुर रेलमंडल के सीनियर डीसीएम मनीष पाठक और टाटानगर रेलवे के एआरएम ने हरी झंडी दिखाकर मालवाहक वैगन को रवाना किया है. इस दौरान रेलवे के कई अधिकारी और टाटा स्टील के अधिकारी मौजूद रहे.

देखें वीडियो

बाहरी वेंडर के जरिए भेजा गया सामान

चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम मनीष पाठक ने बताया कि यह पहला मौका है जब टाटा स्टील के उत्पाद को बाहरी वेंडर के जरिये कंपनी के बाहर रेलवे के गुड्स यार्ड से भेजा जा रहा है. उन्होंने इसे अच्छी पहल बताते हुए कहा कि इससे रेलवे को लाभ होगा और बाहर के वेंडर को काम करने का मौका मिलेगा. उन्होंने बताया कि कोरोना काल मे टाटा स्टील की पहल पर लिंडे ऑक्सीजन प्लांट से 93 रैक ऑक्सीजन देश के कई प्रदेशों में भेजा गया है. सीनियर डीसीएम ने लिंडे और टाटा स्टील के कोलेबरेशन के जरिये आगे और भी बेहतर काम होने की उम्मीद जताई है.

सड़क मार्ग से भेजा जाता था सरिया

इससे पहले स्टील टीएमटी सरिया सड़क मार्ग से कंपनी बाहर भेजा करती थी, अब रेल मार्ग से भेजा जाएगा. सीनियर डीसीएम ने बताया कि 21 वैगन में कुल 1360 टन स्टील टीएमटी सरिया चेन्नई स्थित टाटा स्टील के गुड्स यार्ड के लिए रवाना किया गया है. उन्होंने बताया कि रेल मार्ग से माल भेजने और मंगाने के लिए टाटा के अलावा अन्य इंडस्ट्रीज़ से भी वार्ता की जा रही है. वैगन की बुकिंग की जा रही है, इसके लिए रेलवे कई सुविधा भी दे रही है जिससे व्यवसायियों का ज्यादा फायदा होगा.

Last Updated : Sep 6, 2021, 12:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details