झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

टाटा स्टील का खेल विभाग पहली बार कर रहा ऑल वीमेन नेशनल रैंकिंग आर्चरी टूर्नामेंट की मेजबानी, टूर्नामेंट 12 अप्रैल से - नेशनल रैंकिंग आर्चरी टूर्नामेंट

टाटा स्टील स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट पहली बार ऑल वीमेन नेशनल रैंकिंग आर्चरी टूर्नामेंट (एनआरएटी) की मेजबानी करेगा. भारतीय तीरंदाजी संघ और झारखंड तीरंदाजी एसोसिएशन के सहयोग से यह 12-13 अप्रैल को आयोजित होगा. इस टूर्नामेंट में देश भर की 300 से अधिक महिला तीरंदाज भाग लेंगी.

Tata Steel Sports Department to be hosting National Ranking Archery Tournament for first time
नेशनल रैंकिंग आर्चरी टूर्नामेंट की मेजबानी

By

Published : Apr 11, 2022, 10:46 PM IST

जमशेदपुर:टाटा स्टील स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट पहली बार ऑल वीमेन नेशनल रैंकिंग आर्चरी टूर्नामेंट (एनआरएटी) की मेजबानी करेगा. भारतीय तीरंदाजी संघ और झारखंड तीरंदाजी एसोसिएशन के सहयोग से यह 12-13 अप्रैल को आयोजित होगा. इस टूर्नामेंट में देश भर की 300 से अधिक महिला तीरंदाज भाग लेंगी.

ये भी पढ़ें-तीरंदाजी अकादमी में नहीं है पर्याप्त उपकरण, प्रशिक्षण में तीरंदाजों को हो रही परेशानी

बता दें कि टाटा स्टील हमेशा से खेलों के विकास और खेल गतिविधियों की मेजबानी के लिए प्रतिबद्ध रहा है. कंपनी लगभग एक सदी से खेलों को बढ़ावा दे रही है. जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स तीन दशकों से अधिक समय से जमशेदपुर में विश्व स्तरीय खेल सुविधाएं प्रदान करने वाला एक प्रतिष्ठित संस्थान है. टाटा तीरंदाजी अकादमी 1996 में अपनी स्थापना के बाद से विश्व तीरंदाजी में अग्रणी रही है.

यहां के 12 से अधिक तीरंदाजों ने ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया है और शीर्ष विश्व रैंकिंग हासिल की है. संस्थान के कैडेट ने 200 से अधिक अंतरराष्ट्रीय पदक तथा 800 से अधिक राष्ट्रीय पदक जीते हैं. यहां की तीन प्रतिभाशाली कैडेट कोमलिका बारी, अंकिता भगत और जयंत तालुकदार ने भी एशियाई खेलों 2022 में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए क्वालीफाई किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details