जमशेदपुर: टाटा स्टील कंपनी ने गुरुवार को एक सर्कुलर जारी किया है. इसमें कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं. इसमें पहली से लेकर चौथी बार तक नियमों को तोड़ने के लिए कार्रवाई तय की गई है. चार या उससे ज्यादा बार नियम को तोड़ने वाले कर्मचारी का निलंबन किसी भी परिस्थिति में रद्द नहीं किया जाएगा. नियम का उल्लंघन करने वाले कर्मचारियों को कोविड-19 उल्लंघन स्लिप जारी की जाएगी. सीसीटीवी फुटेज और स्लिप को सबूत के तौर पर उपयोग किया जाएगा.
पहली बार पकड़े जाने पर कॉसन लेटर (एडवाइजरी) जारी किया जाएगा. पकड़ाए कर्मचारी के डिपार्टमेंटल चीफ या हेड काउंसेलिंग कार्रवाई करेंगे. एक साल की अवधि में दूसरी बार गलती पर वॉर्निंग लेटर जारी करते हुए कर्मचारी को जागरूकता कार्य में लगाया जाएगा. उक्त कर्मचारी लगातार तीन दिन कार्य दिवस में दो घंटे लिए दूसरे कर्मचारियों को कोविड-19 और उसके बचाव के प्रति जागरूक करेंगे.