झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरा दी जाएगी टाटा स्टील प्लांट की पुरानी और 110 मीटर लंबी चिमनी, प्रबंधन की तैयारी पूरी - Jharkhand news

जमशेदपुर में स्थित टाटा स्टील प्लांट की चिमनी को गिराने की तैयारी पूरी हो गई है (tata steel plant chimney will demolished in jamshedpur). 27 साल पुराने और 110 मीटर लंबी चिमनी को गिराने के लिए कंपनी ने पूरे एरिया को खाली करा दिया है.

Tata Steel Plan
Tata Steel Plan

By

Published : Nov 27, 2022, 7:36 AM IST

जमशेदपुर:शहर में स्थित टाटा स्टील प्लांट में करीब 25 साल से ज्यादा पुरानी 110 मीटर लंबी चिमनी को गिराने (tata steel plant chimney will demolished in jamshedpur) की तैयारी की गई है. रविवार को पूरी तैयारी के साथ चिमनी को गिराया जाएगा.

यह भी पढ़ें:जमशेदपुर टाटा स्टील कोक प्लांट में विस्फोट, तीन कर्मी गंभीर रूप से घायल

चिमनी गिराने की तैयारी पूरी:जमशेदपुर में स्थापित 100 साल से ज्यादा पुरानी टाटा स्टील कंपनी प्लांट में करीब 27 साल पुरानी 110 मीटर लंबी चिमनी को कम समय में गिराने की तैयारी पूरी कर ली गई है. सेफ्टी टीम द्वारा रिहर्सल किये जाने के बाद प्रबंधन ने रविवार को ऑपरेशन चलाने के लिए निर्णय ले लिया है. यहां बता दें कि टाटा स्टाल के जमशेदपुर प्लांट स्थित कोक प्लांट के बैटरी नंबर 5 के 110 मीटर ऊंचे चिमनी को गिरा दिया जाएगा. हालांकि पांच सेकेंड में 110 मीटर की यह चिमनी को गिराने की तैयारी की गई है. जिसको लेकर सेफ्टी टीम द्वारा रिहर्सल किया जा चुका है.

1995 में बनी थीचिमनी: जानकारी के मुताबिक इसके बाद बैटरी नंबर पांच और ओल्ड टावर को भी गिराया जाएगा, जिसे लेकर बैरिकेटिंग कर दी गयी है और कंपनी के पूरे एरिया को खाली करा दिया गया है. इसके लिए कंपनी ने नोएडा में ट्विन टावर गिराने वाली कंपनी एडिफिस एंड जेट डिमोलिशन साउथ अफ्रीका के साथ समझौता किया है. इसकी सूचना टाटा स्टील की ओर से जिला प्रशासन, फैक्ट्री इंस्पेक्टर के कार्यालय समेत अन्य जरूरी जगहों पर दे दिया गया है. 1995 में इस चिमनी की स्थापना की गयी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details