जमशेदपुरः देश की सबसे बड़ी इस्पात निर्माता कंपनी टाटा स्टील में कोरोना को लेकर सभी कदम उठाए जा रहे हैं. यहां सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना पॉजिटिव मरीज के नजदीक आते ही सुरक्षा कार्ड अलर्ट कर देगा. स्थायी कर्मचारी के साथ ठेका कर्मियों को भी यह कार्ड दिया जाएगा. सेफ्टी कार्ड माह के अंत या जुलाई माह के प्रथम सप्ताह से मिलने लगेगा.
वैष्विक महामारी कोरोना के कहर से बचाव के लिए टाटा स्टील ने एक बड़ी पहल की है. टाटा स्टील अपने कर्मचारियों को एक ऐसा सुरक्षा कार्ड देने जा रहा है, जो कोरोना पॉजिटिव के नजदीक होने की जानकारी देने के साथ अलर्ट कर देगा.
साथ ही यह कार्ड कर्मचारियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए भी अलर्ट देगा. अगर कोई कर्मचारी दूसरे कर्मचारी या व्यक्ति से नियमानुसार दूरी नहीं रखा है, तो कार्ड अलर्ट करेगा. यह कार्ड पूरी तरह कोविड से बचाव के सभी मानकों के उल्लंघन किये जाने पर कर्मचारियों को अलर्ट करेगा.