झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुरः टाटा स्टील में कर्मचारियों को मिलेंगे स्मार्ट कार्ड, कोरोना मरीज से करेगा अलर्ट - टाटा स्टील ने बनाए सुरक्षा कार्ड

कोरोना के खतरे को देखते हुए जमशेदपुर स्थित टाटा स्टील कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए विशेष प्रकार के स्मार्ट कार्ड बनाए हैं. यह कार्ड कोरोना मरीज के नजदीक आने पर तुरंत अलर्ट कर देगा.

टाटा स्टील
टाटा स्टील

By

Published : Jun 26, 2020, 1:25 AM IST

जमशेदपुरः देश की सबसे बड़ी इस्पात निर्माता कंपनी टाटा स्टील में कोरोना को लेकर सभी कदम उठाए जा रहे हैं. यहां सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना पॉजिटिव मरीज के नजदीक आते ही सुरक्षा कार्ड अलर्ट कर देगा. स्थायी कर्मचारी के साथ ठेका कर्मियों को भी यह कार्ड दिया जाएगा. सेफ्टी कार्ड माह के अंत या जुलाई माह के प्रथम सप्ताह से मिलने लगेगा.

वैष्विक महामारी कोरोना के कहर से बचाव के लिए टाटा स्टील ने एक बड़ी पहल की है. टाटा स्टील अपने कर्मचारियों को एक ऐसा सुरक्षा कार्ड देने जा रहा है, जो कोरोना पॉजिटिव के नजदीक होने की जानकारी देने के साथ अलर्ट कर देगा.

साथ ही यह कार्ड कर्मचारियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए भी अलर्ट देगा. अगर कोई कर्मचारी दूसरे कर्मचारी या व्यक्ति से नियमानुसार दूरी नहीं रखा है, तो कार्ड अलर्ट करेगा. यह कार्ड पूरी तरह कोविड से बचाव के सभी मानकों के उल्लंघन किये जाने पर कर्मचारियों को अलर्ट करेगा.

कार्ड में एक चिप लगा होगा जो कर्मचारी के लोकेशन की जानकारी भी देगा. नियमों का उल्लंघन करने वाले भी इस कार्ड के जरिये नप जायेंगे. इसकी मॉनिटरिंग भी रखी जायेगी.

यह भी पढ़ेंःझारखंड में गुरुवार को मिले 42 कोरोना पॉजिटिव, राज्य में कुल मरीजों की संख्या पहुंची 2261

यह कार्ड कर्मचारी अलर्ट करने के साथ मॉनिटरिंग कर रहे सिस्टम टीम को भी सूचना भेजेगी. टाटा स्टील अपने कर्मचारियों के लिए इस तरह की पहल करने वाली पहली कंपनी है जो कोरोना अलर्ट सुरक्षा कार्ड देने की पहल कर रही है.

गेटपास की तरह इस कार्ड को भी कर्मचारियों को अपने पास रखना होगा. कंपनी परिसर में प्रवेश करते ही यह एक्टिवेट (सक्रिय) हो जाएगा. माह के अंत या जुलाई के प्रथम सप्ताह से इसका कर्मचारियों के बीच वितरण शुरू हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details