जमशेदपुर:केंद्र की मोदी सरकार की ओर से सोमवार को आम बजट पेश किया गया है. इस बजट को टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने सराहते हुए कहा है कि आने वाले समय में इस बजट से रोजगार के अवसर पैदा होंगे.
हेल्थ केयर इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर पर होगा गुणतमक प्रभाव
एमडी टीवी नरेंद्रन ने कहा कि वित्त मंत्री ने बुनियादी ढांचा आधारित आर्थिक पुनरुद्धार पर सरकार का केंद्रीय दृष्टिकोण कायम रखते हुए बहुत ही प्रगतिशील और विकास उन्मुक्ति बजट पेश किया है, जिसका हम स्वागत करते हैं. इस बजट से हेल्थ केयर इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर पर गुणात्मक प्रभाव होगा, क्योंकि यह स्टील समेत उत्पाद की विभिन्न श्रेणियों में मांग पैदा करेगा. राष्ट्रीय रेल योजना, जल मिशन योजना, और सिटी गैस डिसटीब्यूशन नेटवर्क जैसी घोषणा ही रोजगार के नए अवसर पैदा करेगी.