झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आम बजट पर टाटा स्टील के एमडी की प्रतिक्रिया, कही ये बातें - आम बजट पर जमशेदपुर टाटा स्टील के एमडी की प्रतिक्रिया

केंद्र सरकार के आम बजट को कुछ लोग फायदेमंद तो कुछ जनविरोधी बता रहे हैं. इसी कड़ी में टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने भी आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

tata-steel-md-reaction-on-general-budget-of-jamshedpur
आम बजट पर टाटा स्टील के एमडी की प्रतिक्रिया

By

Published : Feb 1, 2021, 10:19 PM IST

जमशेदपुर:केंद्र की मोदी सरकार की ओर से सोमवार को आम बजट पेश किया गया है. इस बजट को टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने सराहते हुए कहा है कि आने वाले समय में इस बजट से रोजगार के अवसर पैदा होंगे.

हेल्थ केयर इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर पर होगा गुणतमक प्रभाव

एमडी टीवी नरेंद्रन ने कहा कि वित्त मंत्री ने बुनियादी ढांचा आधारित आर्थिक पुनरुद्धार पर सरकार का केंद्रीय दृष्टिकोण कायम रखते हुए बहुत ही प्रगतिशील और विकास उन्मुक्ति बजट पेश किया है, जिसका हम स्वागत करते हैं. इस बजट से हेल्थ केयर इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर पर गुणात्मक प्रभाव होगा, क्योंकि यह स्टील समेत उत्पाद की विभिन्न श्रेणियों में मांग पैदा करेगा. राष्ट्रीय रेल योजना, जल मिशन योजना, और सिटी गैस डिसटीब्यूशन नेटवर्क जैसी घोषणा ही रोजगार के नए अवसर पैदा करेगी.

ये भी पढ़ें-नेशनल लेवल पर इस मुश्किल घड़ी में बजट अच्छा, आने वाले समय में अर्थव्यवस्था में आएगा बूस्टअप: FJCCI

बजट से अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा सकारात्मक प्रभाव

एमडी ने कहा कि सरकार ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के बुनियादी ढांचे के विकास का संतुलन बनाने का काम किया है, जो बड़े पैमाने पर अर्थव्यवस्था और समाज पर साकारात्मक प्रभाव डालेगा. स्टील स्क्रैप पर शुल्क में छूट और स्टील उत्पादों पर सीमा शुल्क में कटौती से एमएसएमई चित्र को लाभ मिलेगा. हालांकि, स्टील उत्पादों पर सीमा शुल्क में कमी का कोई महत्वपूर्ण प्रभाव नहीं पड़ेगा, क्योंकि देश में आयात होने वाले अधिकांश स्टील उन देशों से आते हैं, जिनके साथ हमारा एफडीए मुक्त व्यापार समझौता है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details