झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

टाटा स्टील झारखंड लिटरेरी मीट का हुआ आयोजन, जावेद अख्तर ने की शुरुआत

टाटा स्टील लिटरेरी मीट सीजन-5 का आगाज जमशेदपुर (Tata Steel Literary Meet organized in Jamshedpur) से हुआ, जिसका उद्घाटन पद्मश्री से सम्मानित और फिल्म लेखक जावेद अख्तर ने की. लिटरेरी मीट संस्कृति, साहित्य, कला, सिनेमा और संगीत को बढ़ावा देने को लेकर आयोजन किया गया है.

Javed Akhtar in Jamshedpur
Javed Akhtar in Jamshedpur

By

Published : Dec 10, 2022, 1:26 PM IST

जमशेदपुर: टाटा स्टील लिटरेरी मीट सीजन का पांचवा संस्करण का आयोजन जमशेदपुर (Tata Steel Literary Meet organized in Jamshedpur) से किया गया है. टाटा स्टील की सेंटर फॉर एक्सीलेंस में लेखक जावेद अख्तर के साथ कर्टेन रेजर का आयोजन हुआ. मौके पर टाटा स्टील के वीपीसीएस कारपोरेट ने कहा कि झारखंड लिटरेरी मीट एक ऐसा मंच है, जहां कला संस्कृति, साहित्य, सिनेमा और संगीत को बढ़ावा मिलता है.


यह भी पढ़ें:टाटा स्टील प्लांट की 110 मीटर लंबी चिमनी गिराई गई, पर्यावरण सुरक्षा के लिए उठाया कदम

जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित सेंटर फॉर एक्सीलेंस में पद्मश्री से सम्मानित गीतकार और फिल्म लेखक जावेद अख्तर के साथ कर्टेन रेजर का आयोजन हुआ. उन्होंने पर्दा उठा कर टाटा स्टील लिटरेरी मीट सीजन की शुरुआत की. मौके पर टाटा स्टील के वीपीसीस चाणक्य चौधरी और कई प्रबुद्ध मौजूद रहे.

बता दें कि झारखंड लिटरेरी मीट की शुरुआत 2017 में की गई थी. जिसका उद्देश्य झारखंड की साहित्य और संस्कृति को एक मंच पर लाकर बढ़ावा देना. टाटा स्टील झारखंड लिटरेरी मीट के पांचवें संस्करण का जश्न रांची स्थित ऑड्रे हाउस में होगा. जिसका उद्धघाटन जावेद अख्तर के साथ लेखक, राजनीतिज्ञ और समाजशास्त्री महुआ माजी, चाणक्य चौधरी और प्रभात खबर के प्रधान संपादक आशुतोष चतुर्वेदी करेंगे.

टाटा स्टील के वीपीसीएस चाणक्य चौधरी ने कहा कि टाटा स्टील में हम उन समुदायों में बदलाव लाने में विश्वास करते हैं, जिनकी हम सेवा करते हैं. ऐसा करने का एक तरीका कला, संस्कृति, कल्याण और शिक्षा को बढ़ावा देने वाले कार्यक्रमों के माध्यम से है. झारखंड की एक समृद्ध विरासत और एक जीवंत संस्कृति है, जो कला, संगीत, सिनेमा, साहित्य और रंगमंच का जश्न मनाती है और जेएलएम एक आदर्श मंच बन गया है, जो सब कुछ एक मंच पर लाता है. झारखंड लिटरेरी मीट के इस संस्करण में जावेद अख्तर, विनय पाठक, रजत कपूर, सौरभ किरपाल, इंद्रजीत सिन्हा, प्रतिष्ठित साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार विजेता मिहिर वत्स, सुधा अरोड़ा, पूनम सक्सेना, रचना यादव, जोनाथन गिल हैरिस, गियानलुका रूबागोटी और अन्य जैसे प्रतिष्ठित लेखकों और राष्ट्रीय स्तर की हस्तियों शिरकत करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details