झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सबसे ज्यादा समलैंगिक कर्मचारी वाली कंपनी बनी टाटा स्टील, ट्रांसजेंडर कर्मचारियों को मिलेगी विशेष व्यवस्था - देश की सबसे बड़ी स्टील कंपनी टाटा स्टील

देश की सबसे बड़ी स्टील कंपनी टाटा स्टील सबसे ज्यादा समलैंगिक कर्मचारी वाली कंपनी बन गई है. टाटा स्टील में अब तक 47 समलैंगिक लोग कार्यरत हैं. इसकी जानकारी अधिकारियों और कर्मचारियों ने खुद प्रबंधन को दिया है.

सबसे ज्यादा समलैंगिक कर्मचारी वाली कंपनी बनी टाटा स्टील, ट्रांसजेंडर कर्मचारियों को मिलेगा विशेष व्यवस्था
टाटा स्टील

By

Published : Jan 4, 2020, 11:16 PM IST

जमशेदपुरः विश्व की बहू प्रतिष्ठित कंपनियों में शामिल टाटा स्टील कंपनी में कई अधिकारी और कर्मचारी समलैंगिक हैं. इसकी जानकारी अधिकारियों और कर्मचारियों ने खुद प्रबंधन को दिया है. अब तक 47 लोगों का नाम इसमें सामने आया है. इसी के साथ टाटा स्टील दुनिया की ऐसी कंपनी बन गई है, जहां सर्वाधिक समलैंगिक कर्मचारी काम करते हैं.

देखें पूरी खबर

यह भी पढें- झारखंड के सीएम हाउस से जुड़े हैं कई मिथक, क्या सीएम हेमंत सोरेन इस बार शिफ्ट करेंगे वहां?

मिलेगी विशेष व्यवस्था

दरअसल लैंगिक भेदभाव और असमानता को दूर करने की पहल के तहत कंपनी ने एक निर्देश जारी कर कर्मचारियों से अपने समलैंगिक होने की जानकारी मांगी थी. इसमें बताया गया था कि कंपनी की ओर से अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी. कंपनी ने समलैंगिक कर्मचारियों को अन्य कर्मचारियों की तरह ही दर्जा देने के लिए बीते 9 दिसंबर को अपने पॉलिसी में बदलाव किया था. अब इसके तहत टाटा स्टील कंपनी के समलैंगिक कर्मचारी अपने पार्टनर का नाम रजिस्टर में दर्ज करा सकेंगे. कंपनी सभी कर्मचारियों को वैवाहिक दम्पति की तरह की सुविधाएं मुहैया करवाएगी.

टाटा स्टील वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने बताया कि एलजीबीटी से जुड़े कर्मचारी अपने पार्टनर की जानकारी देकर कंपनी के अन्य सभी लाभ ले सकते हैं. नई पॉलिसी के तहत समलैंगिक या ट्रांसजेंडर कर्मचारी चिकित्सा सुविधा का लाभ उठा सकेंगे. उन्होंने कहा कि कंपनी में पहले से 25 के आसपास ट्रांसजेंडर कर्मचारी थे. कर्मचारियों के लिए खास तौर पर सुविधाओं का ख्याल रखा जाएगा और कंपनी में शौचालय और अन्य सुविधाएं इनके लिए अलग से दी जाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details