जमशेदपुरः कोरोना संक्रमण की लड़ाई में टाटा स्टील (Tata Steal) बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहा है. गुरुवार को टाटा स्टील ने झारखंड सरकार को 3000 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर दिए हैं.
यह भी पढ़ेंःझारखंड सरकार को मिला बड़ी कंपनियों और सामाजिक संगठनों का साथ, टाटा स्टील में इतने ऑक्सीजन सिलेंडर किए आयात
टाटा स्टील के चीफ रेसिडेंट एक्जीक्यूटिव संजय मोहन श्रीवास्तव ने स्वास्थ्य, शिक्षा और परिवार कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह को ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर सौंपे हैं. बताया जा रहा है कि ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर को अमेरिका और चीन से आयात किया गया है.
समाजहित में टाटी स्टील कर रही है काम
अरुण कुमार सिंह ने कहा कि समाजहित में टाटा स्टील ने हमेशा आगे बढ़कर काम किया है. उन्होंने कहा कि टाटी स्टील ने राज्य में कोरोना महामारी के प्रभाव को कम करने के लिए सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही है. टाटा स्टील ने राज्य में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति व्यवस्था को व्यापक बनाने के लिए राज्य सरकार के साथ सहयोग किया.