जमशेदपुरःकोरोना और लॉकडाउन की वजह से देश में रोजगार की समस्या बढ़ गई है, लोगों की नौकरियां जा रही हैं तो दूसरी तरफ कई कंपनियां अपने कर्मचारियों की बेहतरी के लिए कई उपाय कर रही है. इसी क्रम में देश में औद्योगिक क्रांति लाने वाली देश की पहली इस्पात कंपनी टाटा स्टील अपने कर्मचारियों को कोरोना काल में बंपर बोनस देने की तैयारी में है.
टाटा स्टील के कर्मचारियों को बोनस
टाटा स्टील प्रबंधन और यूनियन के बीच 2019-2020 के तहत बोनस समझौते में 235.54 करोड़ रुपया बोनस के रूप में प्रस्तावित हुआ है. आपको बता दें कि पिछले साल 239.61 करोड़ बोनस के प्रस्ताव हुआ था, इस बार 4.07 करोड़ रुपए कम बोनस मिला है. वैश्विक बाजार में मंदी की वजह से कंपनी को मुनाफा कम हुआ है और सेफ्टी में दुर्घटना होने से नुकसान भी हुआ है. इसके बावजूद इस साल कुल 24074 कर्मचारियों को बोनस मिलेगा जिसमें जमशेदपुर में कुल 12807 कर्मचारियों को बोनस की राशि बांटी जाएगी. बोनस की राशि ओड़िसा कलिंगानगर प्लांट के कर्मचारियों को भी दिया जाएगा. 2019 2020 के लिए प्रस्तावित बोनस की राशि में ₹301402 रुपया अधिकतम बोनस का भुगतान होगा जबकि न्यूनतम बोनस की राशि ₹26839 है.