जमशेदपुर: टाटा स्टील के सीएसआर चीफ सौरभ राय ने बताया कि कुछ योजना उनकी और टाटा स्टील फाउंडेशन की ओर से बनाई गई है. कुछ गाइडलाइन जिला प्रशासन द्वारा दी गई है. हालांकि किस तरह और क्या काम से लौटे मजदूरों को जोड़कर आर्थिक सहयोग किया जाएगा. इस संबंध में खुल कर जानकारी नहीं दी गई है.
लॉकडाउन में लौटे मजदूरों को कैसे दिया जाए रोजगार, प्रशासन के साथ मिलकर टाटा स्टील कंपनी बनाएगी योजना - tata steel company news
सरकार की पहल के बाद से विभिन्न राज्यों में फंसे मजदूरों को झारखंड लाया जा रहा है. लाखों की संख्या में आने वाले मजदूरों के सामने सबसे बड़ी समस्या रोजगार को लेकर है. ऐसे मजदूरों और उनके परिवार को आर्थिक संकट से उबारने के लिए जिला प्रशासन के साथ टाटा स्टील कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसब्लिटी (सीएसआर) की ओर से योजना तैयार की जा रही है.
![लॉकडाउन में लौटे मजदूरों को कैसे दिया जाए रोजगार, प्रशासन के साथ मिलकर टाटा स्टील कंपनी बनाएगी योजना Tata Steel Company will formulate a plan with the administration to give labour work](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7035938-499-7035938-1588437545879.jpg)
टाटा स्टील कंपनी बनाएगी मजदूरों को काम देने की योजना
सौरभ रॉय ने सीएसआर की ओर से चलाई जा रही योजना के बारे में बताया कि अब तक 28 लाख लोगों तक खाने का पैकेट और 28 हजार परिवार तक राशन के पैकेट पहुंचाए जा चुके हैं. वहीं, 2700 परिवार को कैश फॉर वर्क से जोड़कर 30 लाख तक उन्हें आय का लाभ दिया जा चुका है.