झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

टिनप्लेट कंपनी में 300 करोड़ का निवेश कटेगी टाटा: एमडी टीवी नरेंद्रन

टाटा स्टील के सीईओ टीवी नरेंद्रन और सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की अहम बैठक हुई. जहां चेंबर ने कई मुद्दों जैसे नए एयरपोर्ट का निर्माण, शहर के अन्य क्षेत्रों में टाटा की सुविधा मुहैया कराना, छोटे उद्योगों को लाभ, आदि पर चर्चा की. सभी विषयों पर सीईओ टीवी नरेंद्रन ने पॉजीटिव रिसपॉन्स दिया. साथ ही यह भी बताया कि टाटा, टिनप्लेट कंपनी (Tinplate Company) में 300 करोड़ का निवेश कर रही है.

Tata Steel CEO
Tata Steel CEO

By

Published : Jun 7, 2022, 9:45 AM IST

Updated : Jun 7, 2022, 11:28 AM IST

जमशेदपुर: शहर में कोल्हान का सबसे बड़ा व्यावसायिक संगठन सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के साथ टाटा स्टील के सीईओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन की अहम बैठक हुई. बैठक में चेंबर की ओर से कई अलग अलग मुद्दों को एमडी के समक्ष रखा गया, जिस पर एमडी के सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली. इस दौरान टाटा स्टील के सीईओ के अलावा वीपीसीएस चाणक्य चौधरी और विभिन्न व्यावसायिक संगठन के सदस्य मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें:नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण कार्य का ठेका टाटा प्रोजेक्ट्स को मिला

चेंबर ने रखी ये बातें: सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (Singhbhum Chamber of Commerce and Industries) ने एमडी टीवी नरेंद्रन से नए एयरपोर्ट के अलावा शहर के आस पास के क्षेत्र को भी टाटा की सुविधा का लाभ मिल सके, इस विषय पर चर्चा की. चेंबर ने एमडी के समक्ष यह मुद्दा भी रखा कि वर्तमान हालात में बड़ी कंपनियों से छोटे उद्योग को कैसे लाभ मिले.

टाटा स्टील के सीईओ टीवी नरेंद्रन

टाटा स्टील के एमडी की प्रतिक्रिया: टाटा स्टील के सीईओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन ने कहा कि जमशेदपुर में एयरपोर्ट बनने में कई तरह की बाधाएं हैं. धालभूमगढ़ में एयरपोर्ट बनाना सबसे ज्यादा बेहतर होगा, क्योंकि शहर से धालभूमगढ़ ज्यादा दूर नहीं है और धालभूमगढ़ में एयरपोर्ट बनाने का काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि बहुत कम ही शहर हैं, जहां शहर के बीचोबीच एयरपोर्ट है. उन्होंने कहा कि धालभूमगढ़ में एयरपोर्ट बनाने में सहयोग की जरूरत होगी तो किया जायेगा. उन्होंने कहा कि टाटा स्टील जमशेदपुर में सीएसआर से अधिक खर्च कर रही है. जिससे शहरवासियों को अधिक से अधिक बेहतर सेवा मिल सके. इसके अलावा एमडी ने कहा कि झारखंड में प्रचूर संभावनाएं हैं. जमशेदपुर का विकास उनकी प्राथमिकता है, जिसमें छोटे उद्योग बड़ी कंपनियों की रीढ़ है.


टिनप्लेट कंपनी में 300 करोड़ का निवेश: एमडी ने बताया कि डाउन स्ट्रीम में कंपनी बड़ा निवेश कर रही है. टाटा स्टील अपने विस्तार के साथ अनुषंगी इकाइयों में भी बड़ा निवेश कर रही है. टिनप्लेट कंपनी (Tinplate Company) का उत्पादन बढ़ाने की दिशा में काम किया जा रहा है. जिसके लिए 300 करोड़ का निवेश किया जायेगा. इसके अलावा आइएसडब्ल्यूपी, लांग प्रोडक्ट व अन्य डाउन स्ट्रीम इकाइयों में बड़े निवेश की योजना है. इसका सीधा लाभ शहर और यहां के उद्योग को मिलेगा. एमडी ने बताया कि टाटा स्टील अपने उत्पादन को अगले कुछ सालों में डबल करने जा रही है.

Last Updated : Jun 7, 2022, 11:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details