झारखंड

jharkhand

टाटा वर्कर्स यूनियन के शताब्दी समारोह का हुआ आयोजन, टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन माइकल जॉन अवार्ड से हुए सम्मानित

By

Published : Nov 1, 2019, 3:19 AM IST

जमशेदपुर में टाटा वर्कर्स यूनियन के शताब्दी वर्ष पर टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन को माइकल जॉन अवार्ड से नवाजा गया है. बता दें कि इस अवार्ड की शुरूआत वर्ष 1985 में की गई थी.

टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन माइकल जॉन अवार्ड से हुए सम्मानित

जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन के शताब्दी वर्ष पर टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन को माइकल जॉन अवार्ड से नवाजा गया है. टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन और टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद के हाथों चेयरमैन को यह अवार्ड दिया गया.


टाटा स्टील कंपनी का शताब्दी वर्ष
आजादी से पूर्व देश में औद्योगिक क्रांति लाने वाले जमशेदजी नौशेरवान जी टाटा की स्थापित कंपनी टाटा स्टील के टाटा वर्कर्स यूनियन ने गुरूवार को अपने 100 साल पूरे किए हैं. टाटा स्टील कंपनी ने इस उपलक्ष्य पर बिष्टुपुर के माइकल जॉन ऑडिटोरियम में शताब्दी वर्ष समारोह का आयोजन किया. इस अवसर पर टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन और टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन भी कार्यक्रम में शामिल हुए.

ये भी पढ़ें: टाटा मोटर्स ने एक बार फिर की ब्लॉक क्लोजर की घोषणा, 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक कंपनी रहेगी बंद


जो भी चुनौतियां आएंगी उसका मिलकर करेंगे सामना

इस अवसर पर अपने संबोधन में टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि जमशेदपुर टाटा का अपना पहचान है और इस पहचान को टाटा समूह कभी मिटने नहीं देगी. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में जो भी चुनौती आएंगी उसे पार करते हुए कंपनी में निवेश जारी रहेगा. वहीं उन्होंने इस दौरान यूनियन की प्रबंधन के साथ मिलकर बेहतर काम करने के लिए सराहना भी की.


कब हुई थी माइकल जॉन अवार्ड की शुरूआत
माइकल जॉन अवार्ड की शुरूआत वर्ष1985 से टाटा वर्कर्स यूनियन ने की थी. सबसे पहला अवार्ड 1985 में टाटा संस के पूर्व चेयरमैन जे आर डी टाटा को दिया गया था.

अब तक किसको मिला है यह अवार्ड

वर्ष सम्मानित व्यक्ति
1985 टाटा संस के पूर्व चेयरमैन जेआरडी टाटा
1986 जी रामानुजन, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, इंटक
1987 एलके झा, सांसद और पूर्व वित्त मंत्री, भारत सरकार
1988 डॉक्टर पी पी नारायण
1989 एसके जैन, पूर्व उप महानिदेशक, आईएलओ
1990 सीएस धर्माधिकारी, सेवानिवृत्त, जज मुंबई हाई कोर्ट
1991 डॉ. बी कृष्णमूर्ति, पूर्व चेयरमैन, मारुति उद्योग लिमिटेड
1992 रूसी मोदी, पूर्व एमडी, टाटा स्टील
1993 आर वेंकटरमन, भारत के पूर्व राष्ट्रपति
1994 वीजी गोपाल, पूर्व अध्यक्ष, टाटा वर्कर्स यूनियन (मरणोपरांत)
1995 रतन टाटा, पूर्व अध्यक्ष, टाटा संस
1996 गोपेश्वर, राष्ट्रीय महासचिव, इंटक
1997 पीए संगमा, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष
1998 डॉ. जेजे ईरानी, पूर्व एमडी, टाटा स्टील
1999 आरपी बिल्मोरिया, एमडी, बिलिमोरिया कंसलटेंट प्राइवेट लिमिटेड
2000 फादर ई एच मैकग्राथ, पूर्व निदेशक, बालासोर मानव संसाधन सेंटर
2001 डॉ. करण सिंह, पूर्व सांसद
2002 डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम, पूर्व राष्ट्रपति
2003 बी मुथुरामन, पूर्व एमडी, टाटा स्टील
2007 ऑस्कर फर्नांडिस, केंद्रीय श्रम मंत्री, भारत सरकार
2009 एसके बेंजामिन, पूर्व अध्यक्ष, टाटा वर्कर्स यूनियन
2010 एचएम नेरूरकर, पूर्व एमडी, टाटा स्टील
2011 प्रकाश जयसवाल, पूर्व कोयला मंत्री
2018 डॉ. जी संजीवा रेड्डी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, इंटक

ABOUT THE AUTHOR

...view details