झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

टाटा मोटर्स पर भी आर्थिक मंदी का असर, जानिए मजदूरों का क्या है कहना - आर्थिक मंदी

जमशेदपुर के टाटा मोटर्स में अगस्त महीने में तीसरी बार ब्लॉक क्लोजर किया गया है. वहीं जमशेदपुर से सटे आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया में कई कंपनियों पर ताला लग सकता है. यह कंपनियां टाटा मोटर्स के लिए छोटे पैमाने पर पार्ट्स तैयार करती है.

टाटा मोटर्स के सदस्य

By

Published : Aug 17, 2019, 7:54 PM IST

जमशेदपुर: आर्थिक मंदी से जूझ रहा टाटा मोटर्स में संविदा पर काम कर रहे कर्मचारियों के भविष्य में अंधकार आ सकता है. मंदी की मार से जूझ रहे टाटा मोटर्स ने अपने संविदा कर्मियों को महीने में केवल 18 दिन ही काम पर आने को बोला है.

टाटा मोटर्स के कर्मचारियों की देखें राय

ऑटोमोबाइल क्षेत्र की दिग्गज कंपनी माने जाने वाली टाटा मोटर्स को मंदी के कारण करीब तीन सौ करोड़ का घाटा हुआ है. देश के सभी ऑटोमोबाइल कंपनी के छेत्र में आर्थिक मंदी का दौर चल रहा है. अस्थायी मजदूरों के साथ-साथ स्थायी मजदूरों को भी इसका दंश झेलना पड़ रहा है.

ये भी देखें- BDO को नक्सलियों के नाम मिला धमकी भरा लेटर, हर महीने 5 लाख की मांगी रंगदारी


आपको बता दें कि टाटा मोटर्स की स्थापना 1945 में कई गई थी. शुरुवाती दौर से अब तक की ये सबसे बड़ी आर्थिक मंदी के तौर पर देखा जा रहा है. केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार को आर्थिक मंदी से निपटने के लिए किसी पहल की जरूरत है. ताकि अस्थायी कामगारों को ज्यादा से ज्यादा काम मिल सके.


हालांकि मंदी की मार से जूझ रहे अस्थायी कामगारों को वैकल्पिक व्यवस्था के तहत काम दिए जा रहे हैं, जिससे उनका घर चल सके. ऐसी मंदी कई वर्षों में एक बार आती है. ब्लॉक क्लोजर रखने के कारण सभी कामगारों को एक-एक करके काम दिया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details