जमशेदपुर:टाटा मोटर्स कंपनी प्रबंधन ने कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों को सेवानिवृत्त होने के बाद मिलने वाली पेंशन के लिए सभी कर्मचारियों को एक नया नोटिस भेजा है. जिसमें यह कहा गया है कि कर्मचारी इम्प्लॉई पेंशन स्कीम में अपना केवाईसी और ई नॉमिनेशन जल्द से जल्द करा लें. कंपनी प्रबंधन ने इसके लिए 25 मार्च तक का समय दिया है.
टाटा मोटर्स कंपनी प्रबंधन ने अपने कर्मचारियों के सेवानिवृत्त होने के बाद उन्हें या उनके नॉमिनी को कोई परेशानी ना हो इसके लिए कंपनी प्रबंधन ने यह नया नोटिस भेजा है. जिसमे यह कहा गया है कि सभी कर्मचारी 25 मार्च तक इम्प्लॉई पेंशन स्कीम में अपना केवाईसी और ई नॉमिनेशन का काम कर ले.