जमशेदपुरःटेल्को थाना पुलिस (Telco Thana Police) ने पिछले माह टाटा मोटर्स (Tata Motors) गेट के पास से चेन्नई से टाटा मोटर्स का सामान लेकर पहुंची टीसीआई की गाड़ी से साजिश के तहत 98 लाख रुपये मूल्य के उपकरण गायब करने के मामले का खुलासा कर दिया. इस मामले में पुलिस ने चार और अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इनके पास से गायब किए गए 50-60 लाख रुपये का उपकरण भी बरामद कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों में हरीश चंद्र शर्मा, राकेश कुमार, रोशन सिंह और अजीत कुमार शामिल हैं.
जमशेदपुर में टाटा मोटर्स का गायब उपकरण बरामद, 5 अपराधी गिरफ्तार - जमशेदपुर में चोरी के मामले
जमशेदपुर में चेन्नई से टाटा मोटर्स का सामान लेकर पहुंची टीसीआई (TCI) की गाड़ी से उपकरण गायब करने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया. मामले में पुलिस ने कुल पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही उपकरण को भी बरामद कर लिया.
इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर: बिष्टुपुर में हुए गोलीकांड का खुलासा, मुख्य आरोपी समेत 4 गिरफ्तार
एएसपी कुमार गौरव ने बताया कि 15 अप्रैल को टाटा मोटर्स गेट के पास टीसीआई गाड़ी से उपकरण गायब हो गया था. इस मामले को लेकर टेल्को थाना में 19 अप्रैल को मामला दर्ज कराया गया था. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 10 से 15 लाख रुपये के सामान के साथ अपराधी नयन कुमार दास को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था और उसे न्यायिक हिरासत में भी भेजा जा चुका है. उसी की निशानदेही पर बाकी अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया. चारों अपराधियों की तलाश में टेल्को पुलिस काफी दिनों से लगी थी. मामले में शामिल और भी अपराधियों की तलाश की जा रही है.