झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

टाटा मोटर्स ने फिर की ब्लॉक क्लोजर की घोषणा, अब 4 नवंबर को खुलेगी कंपनी - Tata Motors announces block closure

ऑटोमोबाइल सेक्टर में मंदी के कारण जमशेदपुर के टाटा मोटर्स में कई बार ब्लॉक क्लोजर किया जा चुका है. गुरूवार को कंपनी ने एक बार फिर से ब्लॉक क्लोजर की घोषणा की है.

टाटा मोटर्स

By

Published : Oct 24, 2019, 7:08 PM IST

जमशेदपुर:ऑटोमोबाइल सेक्टर में मंदी के कारण जमशेदपुर के टाटा मोटर्स में पिछले तीन महीनों में कई बार ब्लॉक क्लोजर किया जा चुका है. अब एक बार फिर गुरुवार को टाटा मोटर्स में ब्लॉक क्लोजर की घोषणा की गई है. कंपनी ने घोषणा की है कि 29 अक्टूबर से लेकर 2 नवंबर तक ब्लॉक क्लोजर रहेगा. इससे पहले 25 अक्टूबर से लेकर 28 अक्टूबर तक कंपनी ने ब्लॉक क्लोजर की घोषणा की थी.

देखें पूरी खबर


कंपनी का 35वां ब्लॉक क्लोजर
टाटा मोटर्स प्रबंधन अक्टूबर माह में चौथी बार ब्लॉक क्लोजर की घोषणा कर चुकी है. इससे पहले कंपनी ने 1 दिन का ब्लॉक क्लोजर 1 अक्टूबर को, दूसरी बार 9 अक्टूबर को ब्लॉक क्लोजर किया था. जबकि तीसरी बार प्रबंधन ने 2 दिन का ब्लॉक क्लोजर 18 से 19 अक्टूबर तक किया था. जमशेदपुर प्लांट में चालू वित्तीय वर्ष में अब तक कई बार ब्लॉक क्लोजर किया जा चुका है. 25 अक्टूबर से लेकर 2 नवंबर तक के ब्लॉक क्लोजर को जोड़ दिया जाए तो यह कंपनी का 35वां ब्लॉक क्लोजर होगा. इस ब्लॉक क्लोजर के बाद कंपनी अब 3 नवंबर को खुलेगी.

ये भी पढ़ें: सीतारमण ने कहा, जीएसटी को सरल बनाने से कारोबार सुगमता में भारत की रैंकिंग सुधरेगी


बता दें कि ब्लॉक क्लोजर के दौरान कर्मचारियों की पर्सनल लीव की पचास फीसदी हिस्सा कंपनी की और से काटा जाएगा. हालांकि बार-बार होते इस ब्लॉक क्लोजर से अस्थायी मजदूरों के भविष्य पर संकट मंडराने लगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details