जमशेदपुरःकोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान बंद की गई टाटा से हावड़ा के लिए खुलने वाली टाटा हावड़ा स्पेशल स्टील एक्सप्रेस को चलाने के लिए साउथ ईस्ट रेलवे ने फिर से हरी झंडी दे दी है. रेलवे की ओर से इसके संचालन लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है. यह ट्रेन 7 सितंबर से टाटानगर से खुलेगी.
ये भी पढ़ें-बिहार: मां-बेटे के ऊपर से गुजरी ट्रेन, फिर सब बोले- जाको राखे साइयां मार सके न कोय, देखें वीडियो
जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन से हावड़ा के बीच चलने वाली प्रमुख ट्रेन टाटा हावड़ा स्पेशल स्टील एक्सप्रेस को फिर से चलाने के लिए साउथ ईस्ट रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी है. कोरोना संक्रमण की गति धीमी करने के लिए इस ट्रेन का संचालन स्थगित कर दिया गया था. करीब एक साल बाद अब इस ट्रेन का संचालन फिर से शुरू किया जाएगा. इससे पहले टाटा से हावड़ा जाने के लिए लोकप्रिय ट्रेन टाटा हावड़ा स्टील एक्सप्रेस का परिचालन बंद होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.