झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jamshedpur News: टाटानगर से आरा के लिए मिली एक और ट्रेन, रेलवे ने इस रेलगाड़ी का किया विस्तार, जानिए क्या है टाइम-टेबल - ट्रेन का टाइम टेबल

जमशेदपुर से आरा जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. दक्षिण पूर्व रेलवे ने टाटा-दानापुर एक्सप्रेस का विस्तार बिहार के आरा स्टेशन तक कर दिया है. इसको लेकर रेलवे ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है.

http://10.10.50.75//jharkhand/10-September-2023/jh-eas-01-train-img-jh10003_10092023140820_1009f_1694335100_497.jpg
Tata Danapur Express Train Extended

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 10, 2023, 4:40 PM IST

जमशेदपुरःदक्षिण पूर्व रेलवे ने टाटानगर से आरा जाने वाले यात्रियों के लिए एक नई सौगात दी है. रेलवे ने अधिसूचना जारी कर बताया है कि टाटा-दानापुर एक्सप्रेस अब टाटानगर से बिहार के आरा तक जाएगी. दक्षिण पूर्व रेलवे ने दुर्गा पूजा से पहले जमशेदपुर से बिहार के आरा जाने वाले रेल यात्रियों को तोहफा दिया है. रेलवे के इस निर्णय से जमशेदपुर से आरा जाने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी. वहीं रेलवे के इस पहल से रेल यात्रियों में काफी खुशी है. रेलवे ने इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी है.

ये भी पढ़ें-Jamshedpur News: टाटानगर रेलवे इलेक्ट्रिक लोको शेड में हादसा, इंजन की चपेट में आने से कर्मचारी की मौत

रात के साढ़े आठ बजे आरा पहुंचेगी ट्रेनः बताते चलें कि दानापुर से आरा की दूरी 39 किलोमीटर है. इस ट्रेन को दानापुर से आरा आने जाने में 45 मिनट का समय लगेगा. रेलवे की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक 11 सितंबर 2023 से गाड़ी संख्या 18183 टाटा-दानापुर एक्सप्रेस टाटानगर से सुबह 8 बजकर 15 मिनट पर प्रस्थान करेगी और शाम में 7 बजकर 30 मिनट पर दानापुर पहुंचेंगी. दानापुर स्टेशन पर पांच मिनट रुकने के बाद शाम 7 बजकर 35 मिनट पर दानापुर से यह ट्रेन प्रस्थान कर रात के 8 बजकर 30 मिनट पर आरा पहुंचेगी.

आरा से टाटानगर के लिए सुबह 4:45 में रवाना होगी ट्रेनः वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 18184 दानापुर-टाटा एक्सप्रेस सुबह 4 बजकर 45 मिनट पर आरा से रवाना होगी और दानापुर सुबह 5 बजकर 40 मिनट पर पहुंचेगी. पांच मिनट रूकने के बाद दानापुर से 5 बजकर 45 मिनट पर यह ट्रेन प्रस्थान कर शाम के 5 बजकर 15 मिनट पर टाटानगर स्टेशन पहुंचेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details