जमशेदपुर: कोरोना के मामले झारखंड में लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिससे लोगों में डर का माहौल है. लोग खुद भी घरों से बाहर कम निकल रहे हैं. यात्रा भी करने से बच रहे हैं. इधर दक्षिण पूर्व रेलवे ने कोरोना संक्रमण के वर्तमान हालात में यात्रियों की संख्या काफी कम होने के कारण, कई विशेष रेलगाड़ियों को बंद करने का निर्णय लिया है. इस संबंध में रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी है.
ट्रेन में नहीं मिल रहे यात्री, टाटा-आसनसोल-टाटा समेत कई ट्रेन का परिचालन होगा बंद - Tata Asansol train operation
यात्री कम होने से साउथ ईस्टर्न रेलवे ने कई ट्रेन को बंद करने का फैसला लिया है. टाटा आसनसोल टाटा का परिचालन 4 मई से बंद हो जाएगा. इसके अलावा कई और ट्रेन बंद की जाएंगी. साउथ ईस्ट रेलवे ने इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी है.
रेलवे ने जारी की अधिसूचना
दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा अधिसूचना जारी कर बताया गया है कि 03511/03512 टाटानगर-आसनसोल-टाटानगर स्पेशल 04.05.2021 से रद्द रहेगी. वहीं 03505/03506 दीघा-आसनसोल-दीघा स्पेशल 09.05.2021 से रद्द रहेगी. रेल प्रशासन का कहना है कि देश में हालात सामान्य होने और यात्रियों की संख्या बढ़ने पर ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू किया जाएगा. कोरोना के सेकेंड वेब का प्रकोप बढ़ने के कारण कई ट्रेन को यात्री भी नहीं मिल रहे हैं. इसलिए रेलवे ने यह निर्णय लिया है. अधिसूचना के मुताबिक 3 और 4 मई से कुल मिलाकर सात जोड़ी ट्रेन का परिचालन बंद किया जा रहा है.
ये सात जोड़ी ट्रेन बंद होंगी
02337 हावड़ा बोलपुर स्पेशल
02338 बोलपुर हावड़ा स्पेशल
02383 सरडिहा आसनसोल स्पेशल
02384 आसनसोल सरडिहा स्पेशल
03001 हावड़ा सिउड़ी स्पेशल
03002 सिउड़ी हावड़ा स्पेशल
03419 भागलपुर मुजफ्फरपुर स्पेशल
03420 मुजफ्फरपुर भागलपुर स्पेशल
03421 नवद्वीप मालदा स्पेशल
03422 मालदा नवद्वीप स्पेशल
03505 आसनसोल दीघा स्पेशल
03506 दीघा आसनसोल स्पेशल
03511 आसनसोल टाटा स्पेशल
03512 टाटा आसनसोल स्पेशल