झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

यात्रीगण कृप्या ध्यान दें! टाटा-अमृतसर स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा शुरू, जानिए क्या है समय - Tata Amritsar Special Train

यात्रियों की मांग को देखते हुए साउथ ईस्टर्न रेलवे ने टाटानगर और अमृतसर के बीच स्पेशल ट्रेन (Tata Amritsar Special Train) चलाने का निर्णय लिया है. इसके लिए अधिसूचना जारी कर दि गई है. रेलवे की ओर से टाटा अमृतसर के लिए ट्रेन का परिचालन शुरू करने की अधिसूचना जारी करने के बाद सिख समुदाय में उत्साह है. Tata Amritsar Special Train will start shortly from jamshedpur

special train will start from tata to amritsar in jamshedpur
टाटा अमृतसर स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा शुरू

By

Published : Jun 16, 2021, 7:39 AM IST

जमशेदपुर: टाटानगर से अमृतसर जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. यात्रियों की मांग को देखते हुए रेलवे ने टाटा अमृतसर स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू करने के लिए अधिसूचना जारी कर दि है. यात्रियों की मांग को देखते हुए साउथ ईस्टर्न रेलवे ने टाटानगर (Tata Nagar) और अमृतसर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. साउथ ईस्टर्न रेलवे की ओर से टाटा अमृतसर स्पेशल ट्रेन (Tata Amritsar Special Train) चलाने के लिए अधिसूचना जारी कर दि गई है.

ये भी पढ़ें- न्यायिक पदाधिकारी नियुक्ति मामले में हाई कोर्ट में सुनवाई, जेपीएससी और राज्य सरकार से मांगा जवाब

ट्रेन के परिचालन से सिख समुदाय खुश

जमशेदपुर में सिख समुदाय की बड़ी आबादी है. सिख समाज की ओर से टाटा से अमृतसर के लिए ट्रेन का परिचालन शुरू करने को लेकर चक्रधरपुर रेल मंडल के अधिकारियों को कई बार मांग पत्र सौंपा गया. रेलवे की ओर से टाटा अमृतसर के लिए ट्रेन का परिचालन शुरू करने की अधिसूचना जारी करने के बाद सिख समुदाय में उत्साह है.

ट्रेन की समय सारणी

टाटानगर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन(Tata Amritsar Special Train) 21 जून 2021 से 28 जून 2021 तक प्रत्येक सोमवार और बुधवार को टाटानगर से रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर अमृतसर पहुंचेगी. वहीं वापसी में अमृतसर-टाटानगर स्पेशल ट्रेन 23 जून 2021 से 30 जून 2021 तक प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को अमृतसर से रवाना होकर अगले दिन रात 9 बजकर 10 मिनट पर टाटानगर पहुंचेगी. ट्रेन में 4 एसी-3 टियर, 11 स्लीपर श्रेणी और 4 सामान्य द्वितीय श्रेणी वाले कोच रहेंगे.

ये है पड़ाव

ट्रेन का ठहराव पुरुलिया, बोकारो स्टील सिटी, एनएससीबी गोमोह, कोडरमा, गया, रफीगंज, अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम भभुआ रोड, पं. दीन दयाल उपाध्याय, वाराणसी, शाहगंज, फैजाबाद, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, लक्सर, रुड़की, सहारनपुर, यमुना नगर, जगाधरी, अंबाला कैंट, लुधियाना और जालंधर सिटी में होगा. इस ट्रेन में पूरी तरह से आरक्षित टिकट से यात्रा की अनुमति है. सफर के दौरान कोविड 19 के गाइड लाइन का पालन करना अनिवार्य होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details