जमशेदपुर: सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भुईयांडीह स्थित तारा माता मंदिर से चोरों ने दान पेटी तोड़कर चालीस हजार रुपए से ज्यादा की चोरी की. इस मंदिर में अब तक चोरों ने तीसरी बार चोरी की घटना को अंजाम दिया है.
जमशेदपुरः एक बार फिर हुई तारा माता मंदिर में चोरी, 40 हजार नगद समेत आभूषण ले उड़े चोर - Tara Mata temple has been stolen thrice till date
जमशेदपुर में देर रात तारा माता मंदिर में चोरों ने चोरी की. मंदिर में रखे दान पेटी से लगभग चालीस हजार रुपए नगद और अलमीरा में रखे आभूषणों की भी चोरी की. इस मंदिर में अब तक तीन बार चोरी हो चुकी है.
![जमशेदपुरः एक बार फिर हुई तारा माता मंदिर में चोरी, 40 हजार नगद समेत आभूषण ले उड़े चोर Tara Mata temple being stolen in jamshedpur last night](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10660962-660-10660962-1613548232522.jpg)
इसे भी पढ़ें- ज्ञान की देवी का अद्भुत मंदिर, जिसकी सीढ़ियां झारखंड में तो छत्तीसगढ़ में है गर्भगृह
40 हजार रुपये समेत आभूषण ले उड़े चोर
तारा माता मंदिर में देर रात चोरों ने मंदिर में रखे दान पेटी से लगभग चालीस हजार रुपए नगद की चोरी की. बुधवार की सुबह जब मंदिर में पूजा करने पंडित पहुंचे तो पाया कि दान पेटी का ताला टूटा हुआ है. मंदिर के अंदर रखे एक अलमीरा से भी चोरों ने आभूषण और कुछ सामानों की चोरी कर ली है. इस मंदिर में अब तक तीन बार चोरी हो चुकी है. जिसमें से एक बार चोर को जेल भी भेजा जा चुका है. मंदिर में चोरी की इस घटना से रात में पुलिस गश्ती पर सवाल उठ रहे हैं. मंदिर के पुजारियों का आरोप है कि मंदिर के आसपास असामाजिक तत्वों के लोगों का अड्डा लगा रहता है.