जमशेदपुर: झारखंड पीपुल्स पार्टी के सुप्रीमो सूर्य सिंह बेसरा ने भाजपा विरोधी सभी विपक्षी पार्टियों के साथ मिलकर झारखंड से भाजपा को हटाने का संकल्प लिया है. उन्होंने कहा है कि झारखंड विधानसभा के सभागार में सभी विपक्षी पार्टियों के साथ बैठक कर आगे की रणनीति तय की जाएगी.
अविभाजित बिहार में बिहार विधानसभा से 12 अगस्त 1991 को इस्तीफा देने वाले झारखंड पीपुल्स पार्टी के नेता सूर्य सिंह बेसरा ने अपने इस्तीफा के 28वें साल में झारखंड से भाजपा को हटाने का संकल्प लिया है. इसके लिए उन्होंने आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा को हटाने के लिए भाजपा विरोधी सभी राजनीतिक पार्टियों को आपसी भेद-भाव भूलकर एक जुट होने की अपील की है.