झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड पीपुल्स पार्टी सभी विपक्षी पार्टियों के साथ करेगी बैठक, विधानसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ रणनीति होगी तय - Jharkhand Peoples Party

जमशेदपुर में झारखंड पीपुल्स पार्टी के सुप्रीमो सूर्य सिंह बेसरा ने भाजपा को झारखंड से हटाने का संकल्प लिया है. उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को हटाने के लिए भाजपा विरोधी सभी राजनीतिक पार्टियों को आपसी भेद-भाव भूलकर एक जुट होने की अपील की है.

झारखंड पीपुल्स पार्टी के सुप्रीमो सूर्य सिंह बेसरा

By

Published : Aug 12, 2019, 8:10 PM IST

जमशेदपुर: झारखंड पीपुल्स पार्टी के सुप्रीमो सूर्य सिंह बेसरा ने भाजपा विरोधी सभी विपक्षी पार्टियों के साथ मिलकर झारखंड से भाजपा को हटाने का संकल्प लिया है. उन्होंने कहा है कि झारखंड विधानसभा के सभागार में सभी विपक्षी पार्टियों के साथ बैठक कर आगे की रणनीति तय की जाएगी.

देखें पूरा वीडियो

अविभाजित बिहार में बिहार विधानसभा से 12 अगस्त 1991 को इस्तीफा देने वाले झारखंड पीपुल्स पार्टी के नेता सूर्य सिंह बेसरा ने अपने इस्तीफा के 28वें साल में झारखंड से भाजपा को हटाने का संकल्प लिया है. इसके लिए उन्होंने आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा को हटाने के लिए भाजपा विरोधी सभी राजनीतिक पार्टियों को आपसी भेद-भाव भूलकर एक जुट होने की अपील की है.

ये भी पढ़ें-पूजा के लिए फूल तोड़ने गई बच्ची की मौत, करंट की चपेट में आने से हुआ हादसा

सूर्य सिंह बेसरा ने कहा कि झारखंडी विरोधी भाजपा को हटाने के लिए सभी विपक्षी पार्टियों के साथ 19 अगस्त को रांची के झारखंड विधानसभा सभागार में एक अहम बैठक होगी, जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ रणनीति तय की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details