झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हेमंत सरकार में नहीं हो रहे काम, जनता कहेगी तो राजनीतिक से संन्यास ले लूगाः सूर्य सिंह बेसरा - jharkhand news

पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा ने सरकार पर हमलावर होते हुए कई तरह के आरोप (Surya Singh Besra attacked on Hemant government) लगाए. उन्होंने राज्य में शुरू आदिवासी- कुड़मी संग्राम में कुड़मियों का समर्थन किया है. इस पर जनता उनका विरोध कर रही है. वह जनता से अपना गुनाह जानना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि वह लोगों की इच्छा से ही राजनीति में बने रहना चाहते हैं.

Surya Singh Besra
झारखंड पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष सूर्य सिंह बेसरा

By

Published : Jan 2, 2023, 10:29 AM IST

सूर्य सिंह बेसरा, पूर्व विधायक

जमशेदपुर:झारखंड आंदोलनकारी पूर्व सह झारखंड पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष सूर्य सिंह बेसरा (Jharkhand People Party President Surya Singh Besra) और पूर्व सांसद शैलेन्द्र महतो ने वर्तमान सरकार पर जमकर निशाना साधा (Surya Singh Besra attacked on Hemant government). उन्होंने आरोप लगाया है कि राज्य सरकार उन्हें किसी आयोजन में जाने पर रोक लगा रही है और साजिश के तहत उनसे बॉडीगार्ड वापस ले लिया गया है. उन्होंने आगे कहा कि अगर जनता कहेगी तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे.

यह भी पढ़ें :सांसद विद्युत वरण महतो ने लोकसभा में उठाया सवाल, की वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराये में छूट देने की मांग

जमशेदपुर में बिष्टुपुर स्थित निर्मल गेस्ट हाउस में पूर्व सांसद शैलेंद्र महतो और पूर्व विधायक सह झारखंड पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष सूर्य सिंह बेसरा ने वर्तमान सरकार पर निशाना साधते हुए कई आरोप लगाए हैं. उन्होंने राज्य में मचे आदिवासी- कुड़मी संग्राम में कुड़मियों का समर्थन करने के कारण हो रहे विरोध पर नाराजगी जताते हुए जनता से अपना गुनाह जानना चाहा है.

सूर्य सिंह बेसरा ने कहा है कि जिसने राज्य निर्माण किया. आज राज्य की जनता उसी का पुतला दहन कर रही है. कुड़मियों के समर्थन करने की वजह से उन्हें कार्यक्रमों में जाने से रोकने का फरमान जारी किया जा रहा है. आखिर क्या गुनाह किया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने साजिश के तहत उनका, शैलेंद्र महतो और कृष्णा मार्डी सरीखे नेताओं का बॉडीगार्ड वापस ले लिया है. वे जनता की समस्याओं को उठाते हैं जनता के बीच रहते हैं कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है.

बेसरा ने कहा कि साजिश के तहत राज्य में कुड़मी- आदिवासियों को लड़ाया जा रहा है. कुड़मी जाति को 1932 में साजिश के तहत एसटी की सूची से हटा दिया गया. यदि वे इसका समर्थन करते हैं तो उनका विरोध किया जा रहा है. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने 12 जातियों को एसटी की सूची में शामिल करने की अनुशंसा की है, राज्य में 70 लाख कुड़मी हैं. यदि उन्हें एसटी का दर्जा दे दिया जाता तो राज्य ट्राइबल स्टेट घोषित हो जाता. इसी सोच के साथ वे कुड़मियों की मांग का समर्थन कर रहे हैं.

बेसरा ने कहा कि खरसावां शहीद दिवस कार्यक्रम में उन्हें और जयराम महतो को आने से रोका गया. इसके पीछे सरकार की साजिश है. वर्तमान सरकार का 3 साल बेकार चला गया. सीएनटी, एसपीटी एक्ट, पेसा कानून लागू नहीं किया गया. राज्य का विकास रुक गया है. चाहे भाजपा हो या जेएमएम दोनों ने राज्य को लूटने का काम किया है. ऐसे में अब समय आ गया है कि राज्य की जनता तीसरे विकल्प का चयन करें. उन्होंने कहा कि यदि जनता कहेगी तो वे राजनीतिक जीवन से संन्यास ले लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details