जमशेदपुर: निर्दलीय प्रत्याशी सरयू राय के समर्थकों ने स्थानीय प्रशासन पर ईवीएम बदले जाने का आरोप लगाया है. जिसके बाद सरयू राय के समर्थकों ने जबरदस्त हंगामा किया. साकची में हंगामे के बाद ही गोलमुरी थाना अंतर्गत केबुल टाउन में भी हंगामा किया. सबसे पहले मामला टेल्को स्थित चिन्मया स्कूल से शुरू हुआ, इसके बाद तो हंगामे का दोर ही शुरू हो गया.
सरयू राय के समर्थकों ने ईवीएम खराबी पर किया हंगामा, प्रशासन पर लगाया आरोप
जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट से ईवीएम बदले का आरोप सरयू राय के समर्थकों ने स्थानीय प्रशासन पर लगाया है. समर्थकों ने जमकर हंगामा किया. जिसके बाद जिला पुलिस के आला अधिकारी और निर्वाचन आयोग के सदस्य मौके पर पहुंचकर अपने साथ ईवीएम ले गए.
ये भी देखें- झारखंड विधानसभा चुनाव: तमाड़ विधानसभा क्षेत्र में स्कूल की छात्राएं वोट के लिए बूथों पर दे रही संदेश
जिला पुलिस के आला अधिकारी और निर्वाचन आयोग के सदस्य मौके पर पहुंचकर अपने साथ ईवीएम ले गए. स्थानीय लोगों ने जमशेदपुर पूर्वी से भाजपा प्रत्याशी रघुवर दास के समर्थकों पर आरोप लगाया कि शाम पांच बजे के बाद वोट में परिवर्तन किया जा रहा था. वहीं, सरयू राय समेत अन्य पार्टी के समर्थक सत्ता पक्ष पर प्रशासनिक तंत्र का दुरुपयोग कर ईवीएम बदले जाने का आरोप मढ़ रहे हैं.